खूबसूरत लुक और स्टाइलिश दिखना है तो आपके पास कपड़ों के अलावा फुटवियर का अच्छा कलेक्शन होना चाहिए। आपके शूज आपके लुक्स को कम या ज्यादा कर सकते हैं। आपके शू-रैक में एक जोड़ी बढ़िया जूते, सैंडल और स्पोर्ट्स वियर जरूर होने चाहिए। शानदार जूतों का कलेक्शन आपके आत्मविश्वास को बढ़ा देता है। फिर चाहे वो हील्स हों या स्नीकर्स। आज हम आपको साल 2023 के फैशन में रहने वाले फुटवियर्स के बारे में बता रहे हैं जो आपको फुल ऑफ कंफर्ट देते हैं और साथ ही स्टाइलिश लुक भी देते हैं।
Image Source : SocialBlock Heels
ब्लॉक हील्स- इस साल ब्लॉक हील्स का फैशन सबसे ज्यादा इन रहा है। ब्लॉक हील्स की खासियत ये है कि इन्हें आप लंबे समय तक आसानी से कैरी कर सकते हैं। ये काफी आरामदायक होती है। इस साल रबर सैंडल काफी इन रहे जिनमें आपको प्लेटफॉर्म या ब्लॉक हील्स मिलती हैं।
Image Source : FreepikBoots
बूट्स- अलग-अलग स्टाइल में नी बूट्स ट्रेंड में हैं। एंकल से लेकर घुटने तक और थाईज से ऊपर तक के जूते फैशन में हैं। विंटर में बूट्स काफी स्टाइलिश लगते हैं और ठंड से बचाने का काम करते हैं। ड्रेस, जींस और स्कर्ट पर बूट्स काफी अच्छे लगते हैं इस साल शाइनी बूट्स काफी ट्रेंड में हैं।
Image Source : Socialloafers
लोफर्स का है फैशन- शानदार लोफर्स ऑल सीजन में हिट रहते हैं। इस साल लोफर्स का भी खूब चलन रहा है। जींस और ड्रेस के साथ लोफर्स काफी स्मार्ट लुक देते हैं। लोफ़र्स के साथ एंकल लेंथ सॉक्स का ट्रेंड है। आपकी शू-रैक में एक पेयर लोफर्स जरूर होने चाहिए।
किटन हील- हाई हील के बिना स्टाइलिश दिखना है तो किटन हील एक बढ़िया ऑप्शन है। इस साल किटन हील काफी इन रहे। हालांकि ये हमेशा फैशन में रहते हैं। इसमें गिरने का डर नहीं होता और ये काफी कंफर्टेबल शूज होते हैं।
Image Source : FreepikGlass Heel
ग्लास हील्स- इस साल ट्रांसपेरेंट फुटवियर और हील्स काफी फैशन में रहे हैं। हाई हील्स में ट्रांसपेरेंट हील और ऊपर से ट्रांसपेरेंट स्टाइल वाले फुटवियर इस साल सबसे ज्यादा फैशन में रहे हैं। ये दिखने में स्टाइलिश और काफी खूबसूरत दिखते हैं।
सर्दियों में रजाई कंबल से ज्यादा गर्मी देता है ये हलवा, रोज खाने से जुकाम-खांसी और इंफेक्शन रहेगा दूर
Latest Lifestyle News