A
Hindi News लाइफस्टाइल फीचर पाचन तेज कर देगी इस फूल की चाय, वेट लॉस करने वाले दिन में 1 कप तो जरूर पी लें

पाचन तेज कर देगी इस फूल की चाय, वेट लॉस करने वाले दिन में 1 कप तो जरूर पी लें

Hibiscus tea for weight loss: वजन घटाने के लिए हम क्या-क्या नहीं करते। जबकि, अगर आप अपना पाचन क्रिया तेज कर दें और फैट मेटाबोलिज्म तेजी लाएं तो आपको वेट लॉस में मदद मिल सकती है। और ये चाय इस काम में मददगार है।

Hibiscus tea - India TV Hindi Image Source : SOCIAL Hibiscus tea

Hibiscus tea  for weight loss: वेट लॉस करना इतना आसान नहीं है। इस काम के लिए जरूरी है कि आप उन चीजों को डाइट में शामिल करें जो कि वेट लॉस में तेजी से मदद कर सकते हैं। जैसे कि कुछ ऐसी चीजें जो पेट का मेटाबोलिक रेट बढ़ा देती हैं या फिर फैट पचाने की गति को तेज कर देती हैं उन चीजों का सेवन वजन घटाने के प्रोसेस में तेजी ला सकता है। ऐसी ही एक चाय है गुड़हल की चाय (Hibiscus tea  for weight loss)। तो, आइए जानते हैं गुड़हल की चाय कैसे बनाएं और वेट लॉस में इसके फायदे।

वेट लॉस के लिए गुड़हल की चाय-Hibiscus tea  for weight loss in hindi

हिबिस्कस टी, गुड़हल के फूल और पत्तियों से तैयार की जाती है। ये कैटेचिन प्रदान करती है जो कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करती है। Pubmed में छपी एक शोध बताती है कि जिन लोगों का वजन बढ़ा हुआ है या जो लोग मोटापे से ग्रस्त हैं उनके लिए 12 सप्ताह तक हिबिस्कस टी पीना कारगर तरीके से काम कर सकता है। उनके शरीर का वजन, बॉडी मास इंडेक्स, फैट कम करने और कूल्हे से कमर तक को पतला करने में मदद कर सकता है। 

करवा चौथ 2023: घर पर करें पार्लर जैसा मेकअप, चेहरे से नहीं हटेगी पिया की नज़र

कैसे बनाएं हिबिस्कस टी-Hibiscus tea recipe

-2 से 3 सूखे हिबिस्कस फूल और पत्तियों को एक जार में रखकर दरदरा कर लें।
-2 कप पानी में इसे डालकर अच्छी तरह से पका लें
-चाय को चमकदार लाल होने तक, कम से कम 20 मिनट तक पकाएं।
-फिर इसे छांन लें और शहद और थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर इसका सेवन करें।

Image Source : socialHibiscus tea for weight loss

आ गया ग्लिसरीन और गुलाब जल का मौसम! सर्दियों में स्किन के लिए हैं बेहद काम की चीज

इसके अलावा आप रेगुलर इसकी चाय पीने के लिए हिबिस्कस को पीसकर रख लें और इसके पाउडर का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आप इस चाय को जल्दी बना सकते हैं और कम से कम दिन में 1 बाद तो जरूर पी सकते हैं। तो,  हिबिस्कस टी बनाएं और आराम  से बैठकर इसे पिएं।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Lifestyle News