A
Hindi News लाइफस्टाइल फीचर स्वेटर समेत सभी ऊनी कपड़ों को धोने के लिए अपनाएं ये ट्रिक्स, लंबे समय तक नए जैसे रहेंगे कपड़े

स्वेटर समेत सभी ऊनी कपड़ों को धोने के लिए अपनाएं ये ट्रिक्स, लंबे समय तक नए जैसे रहेंगे कपड़े

क्या आप ऊनी कपड़ों को धोने के सही तरीके के बारे में जानते हैं? अगर आप सर्दियों के कपड़े धोने के लिए इन टिप्स का इस्तेमाल करेंगे तो आपके कपड़ों की उम्र लंबी हो सकती है।

Winter Cleaning Hacks- India TV Hindi Image Source : FREEPIK Winter Cleaning Hacks

सर्दियों के कपड़ों की देखभाल करना गर्मियों के कपड़ों की देखभाल करने के मुकाबले काफी ज्यादा चैलेंजिंग साबित हो सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपने ऊनी कपड़ों को सही तरीके से नहीं धोया, तो आपके कपड़े जल्दी खराब हो सकते हैं। अगर आप इन टिप्स को फॉलो कर ऊनी कपड़ों को धोएंगे, तो आपको अपने कपड़ों को ड्राई क्लीन के लिए भी नहीं देना पड़ेगा। आपको भी इस बार सर्दियों में ऊनी कपड़ों को धोने के लिए इन क्लीनिंग हैक्स का इस्तेमाल जरूर करके देखना चाहिए।

गर्म पानी का यूज न करें

ऊनी कपड़ों को धोने के लिए गर्म पानी का यूज नहीं करना चाहिए। गर्म पानी आपके कपड़े की क्वालिटी पर बुरा असर डाल सकता है। गर्म पानी में ऊनी कपड़ों को धोने की वजह से कपड़े का आकार भी बिगड़ सकता है। अगर आप अपने कपड़े को खराब होने से बचाना चाहते हैं तो ठंडे पानी का इस्तेमाल करें। अगर आप चाहें तो गर्म पानी की जगह गुनगुना पानी यूज कर सकते हैं।

कपड़ों को हल्के हाथों से धोना चाहिए

ऊनी कपड़ों को रगड़कर धोने से आप जाने-अनजाने में कपड़े की लाइफ को कम कर रहे हैं। ऊनी कपड़े सेंसिटिव होते हैं और यही वजह है कि इन्हें धोते समय हल्के हाथों का इस्तेमाल करना चाहिए। कपड़ों को धोने के बाद कसकर नहीं निचोड़ना चाहिए। इसके अलावा आपको अच्छी क्वालिटी के डिटर्जेंट को यूज करना चाहिए। ज्यादा हार्श केमिकल्स वाले डिटर्जेंट को इस्तेमाल करने से बचें।

गौर करने वाली बात

आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि स्वेटर या फिर ऊनी कपड़ों को कभी भी लटकाकर नहीं सुखाना चाहिए। स्वेटर को सुखाने के लिए आपको समतल सतह ढूंढनी चाहिए। इस टिप को फॉलो करने की वजह से आपका स्वेटर बिल्कुल नहीं सिकुड़ेगा यानी आपके ऊनी कपड़े का आकार खराब नहीं होगा। इस बार सर्दियों में ऊनी कपड़ों को धोने से पहले इन टिप्स को जरूर अपने दिमाग में रखिएगा।

 

Latest Lifestyle News