अगर आपके रिलेशनशिप के बीच में भी टॉक्सिसिटी पैदा होने लगी है तो आपको समय रहते अपनी कुछ आदतों को सुधारने की कोशिश में जुट जाना चाहिए। कुछ मददगार रिलेशनशिप टिप्स को फॉलो कर आप अपने टॉक्सिक रिश्ते में फिर से मिठास भर सकते हैं। अगर आप वाकई में अपने पार्टनर के साथ जिंदगी बिताने का फैसला कर चुके हैं, तो कुछ टिप्स आपके टॉक्सिक रिलेशनशिप को इम्प्रूव करने में कारगर साबित हो सकती हैं।
सुधारें एक दूसरे को ब्लेम करने की आदत
अगर आप हर छोटी-बड़ी बात के लिए हमेशा अपने पार्टनर को ब्लेम करने लगते हैं तो आपको अपनी इस आदत को सुधार लेना चाहिए। हमेशा एक दूसरे को ब्लेम करने की जगह एक दूसरे से बातचीत करने की कोशिश करें। ब्लेम गेम के चक्कर में आपके और आपके पार्टनर के बीच इतनी ज्यादा दूरियां पैदा हो सकती हैं कि आपका रिश्ता खत्म होने की कगार पर भी पहुंच सकता है।
ईगो को साइड में रखना सीखें
टॉक्सिक रिलेशनशिप में फिर से मिठास लाने के लिए आपको अपनी ईगो को साइड में रखना सीखना होगा। कपल्स के बीच में ईगो कॉन्फ्लिक्ट होने की वजह से अक्सर रिश्ता टूट जाता है। दरअसल, ईगो आपके रिश्ते में कभी न मिटने वाली दरार पैदा कर सकती है। इसलिए कभी भी ये मत सोचिएगा कि आप अपने पार्टनर से कभी भी माफी नहीं मांगेंगे क्योंकि ऐसा करने से आपकी ईगो हर्ट हो सकती है। कभी-कभी रिलेशनशिप में झुक जाना ही सही फैसला साबित हो सकता है।
नहीं होनी चाहिए जलन की भावना
कभी-कभी जलन की भावना की वजह से भी रिलेशनशिप में टॉक्सिसिटी पैदा होने लगती है। अगर आपको अपने पार्टनर की सफलता से जलन महसूस हो रही है तो आपको अपनी इस सोच को बदलना होगा। अगर आप अपने पार्टनर की सफलता को सेलिब्रेट करेंगे तो न केवल आपके रिलेशनशिप में प्यार बढ़ेगा बल्कि आपकी पर्सनालिटी भी ग्रो करेगी। इस तरह की रिलेशनशिप टिप्स को फॉलो कर आप अपने टॉक्सिक रिलेशनशिप में फिर से मिठास ला सकते हैं।
Latest Lifestyle News