ज्यादतर घरों में मनी प्लांट आपको मिल जाएगा। घर में सुख समृद्धि का पौधा माना जाता है मनी प्लांट, जो घर की हवा को शुद्ध कर पॉजिटिविटी लाता है। हालांकि मनी प्लांट को हरा-भरा बनाए रखना जरूरी है। कई बार मनी प्लांट अच्छा ग्रोथ नहीं करता है और पत्ते सूखकर पीले पड़ जाते हैं। इसकी वजह मनी प्लांट की देखभाल में कमी को माना जाता है। कई बार धूप कम या ज्यादा होने पर भी मनी प्लांट का पौधा सूखने लगता है। वैसे मनी प्लांट को घर के अंदर रखना ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। मनी प्लांट को हरा-भरा बनाए रखने और अच्छी ग्रोथ के लिए आप विटामिन सी और विटामिन ई का इस्तेमाल करें। इससे दिन दूनी रात चौगुनी ग्रोथ होगी।
मनी प्लांट में डालें विटामिन सी और विटामिन ई की गोलियां
मनी प्लांट के पौधे में आप विटामिन सी और विटामिन ई की गोलियों का इस्तेमाल करें। इससे पौधे की रुकी हुई ग्रोथ तेजी से होगी और मनी प्लांट एकदम हराभरा बना रहेहा। अगर आपने मनी प्लांट को किसी बोतल या पानी में लगाया है तो 1 गोली विटामिन सी और 1 कैप्सूल विटामिन की का निकालकर तोड़कर पानी में डाल दें। अगर मनी प्लांट गमले में लगा है तो मिट्टी में इन दवाओं को मिक्स कर दें। इससे मनी प्लांट की ग्रोथ तेजी से होने लगेगी। अगर आपके पास एक्सपायर हो चुकी दवाएं पड़ी है जो विटामिन से भरपूर हैं तो मनी प्लांट या किसी दूसरे पौधे में डाल सकती हैं। ये दवाएं पौधे के लिए खाद के रूप में काम करती हैं। इससे आपके मनी प्लांट की ग्रोथ तेजी से होगी और पत्ते एकदम हरे भरे बने रहेंगे।
मनी प्लांट में कितने दिन में डालें पानी
अगर आपने मनी प्लांट का पौधा किसी कांच की बोतल में लगाया हुआ तो उसके पानी के चेक करते रहें। आप हफ्ते में 1 बार या फिर 10 दिन में एक बार पानी जरूर बदल दें। बेहतर होगा कि ऐसा पानी इस्तेमाल करें जो कम कैमिकल वाला हो। मनी प्लांट में आरओ का पानी डाल सकते हैं। हालांकि बहुत जल्दी पानी बदलने से भी ग्रोथ पर असर पड़ता है। इससे पौधे को जरूर पोषण नहीं मिल पाता है। अगर गमले में मनी प्लांट का पौधा लगा है तो ध्यान रखें कि गमले में से पानी के निकलने की व्यवस्था भी होनी चाहिए। पौधे की मिट्टी जब हल्की सूख जाए तभी मनी प्लांट में पानी डालें। ज्यादा पानी से मनी प्लांट की जड़ें गल सकती हैं।
Latest Lifestyle News