गार्डनिंग की ये बेहतरीन टिप्स आपके बालकनी की बागवानी को करेंगे गुलज़ार
अगर आपको भी बागवानी का शौक है, लेकिन आपके पास जगह कम है तो अपने घर की बालकनी को इन टिप्स की मदद से कर सकती हैं गुलज़ार।
पेड़ पौधे पर्यावरण को साफ़ और स्वच्छ रखने के साथ-साथ हमे शुद्ध हवा भी प्रदान करते हैं। ऐसे में शहरों में इन दिनों अपने घरों में पेड़ पौधे लगाने का ट्रेंड खूब बढ़ा है। लोग अपने घर की बालकनी से लेकर घर के बाहर तरह तरह के पेड़ पौधे लगाते हैं। अगर आप भी एक प्लांट लवर हैं या हाल-फिलहाल ही गार्डनिंग का शौक लगा है। तो आज हम कुछ ऐसे हैक्स के बारे में बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप अपने छोटी बगिया को इन टिप्स और ट्रिक्स से और भी खूबसूरत बना सकते हैं।
दालचीनी से तैयार करें पेस्ट कंट्रोल
दालचीनी सिर्फ खाने पीने की चीज़ों में ही स्वाद नहीं बढ़ाती, बल्कि यह आपके गार्डन को और भी हरा भरा बना सकती है। जड़ों को बिना नुक़सान पहुंचाए इसमें मौजूद एंटी-फ़ंगल गुण कीड़ों-मकोड़ों से आपके पौधों को बचाता है। इसकी गंध से मक्खी-मच्छरों जैसे कई कीड़े पेड़ पौधों से दूरी बनाये रखते हैं।
दूसरे पौधों को ग्रो करने में एलोवेरा है असरदार
एलोवेरा जेल न जाने कितने चीज़ों में इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपके घर में एलो का पौधा है तो उसकी पट्टी से जेल निकालने के बाद पत्तियों को फेंक नहीं। बल्कि उसमें उस पौधे का तना डालें, जिसे आप अपने गार्डेन में लगाना चाहते हैं। जब पौधे के तने में एलोवेरा का जेल लग जाए तो उसे ज़मीन में लगा दें। ऐसा करने से आपका पौधा जल्दी ग्रो करेगा।
यह ग्लूटन फ्री बाजरा इडली कुछ ही दिनों में आपके बढ़ते हुए वजन को करेगी कंट्रोल, ये रही रेसिपी
सीड स्टार्टर की तरह करें अंडे के छिलके का इस्तेमाल
अंडे के छिलके का इस्तेमाल सीड स्टार्टर की तरह कर सकते हैं। अंडे के छिलकों को साफ़ करके सुखा लें। फिर उसमें थोड़ी मिट्टी डालें और उसमें बीज। ऊपर से थोड़ी और मिट्टी डालकर ढंक दें। इसे सूरज की रोशनी जहां आती हो, वहां रखें। आवश्यकतानुसार पानी डालते रहें। पौधे के जब अंकुर निकलने लगें तो उसे गमले में रोप दें।
तिल के लड्डू तो आपने चखे होंगे लेकिन क्या इसका पराठा किया है ट्राई? मकर संक्रांति के दिन ऐसे बनाएं तिल का मीठा पराठा