Teachers Day 2022: इस शिक्षक दिवस अपने टीचर्स को दें ये गिफ्ट्स, बन जाएंगे उनके फेवरेट स्टूडेंट
Teachers Day 2022: इस टीचर्स डे अपने शिक्षक को इन गिफ्ट्स से कराएं स्पेशल फील और जीत लें उनका दिल।
Teachers Day 2022: देश का भविष्य कोई और नहीं बल्कि टीचर बनाते हैं। शिक्षक ही हमें शिक्षा और समाज का ज्ञान देते हैं। वे अपनी शिक्षा से एक बेहतर भविष्य का निर्माण करते हैं। गुरु के प्रति सम्मान और प्रेम प्रकट करने के लिए हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस दिन स्कूल, कॉलेज और जगह-जगह शिक्षकों के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और छात्र सम्मान के रूप में टीचर्स को गिफ्ट्स देते हैं। ऐसे में अगर आप टीचर्स डे पर अपने टीचर को स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो इस साल उन्हें ये खूबसूरत गिफ्ट्स दें और हमेशा के लिए उनके प्रिय विद्यार्थी बन जाएं।
किताबें और डायरी
अगर आप अपने टीचर को कुछ यूजफुल देना चाहते हैं, तो एक बढ़िया सी डायरी उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं। क्योंकि टीचर्स अपने पास डायरी रखते हैं, ताकि उसमे वो इंपोर्टेंट नोट्स और कई सारी चीजें लिख सकें। साथ ही ज़्यादातर टीचर्स को किताबें से बेहद लगाव होता है और उन्हें पढ़ने का बहुत शौक होता है। यह उनके ज्ञान को और बढ़ाता है। ऐसे में आप अपने उन्हें उनकी पसंद की कोई किताब भी गिफ्ट कर सकते हैं।
पेन सेट
टीचर्स के लिए पेन बहुत जरूरी होता है। कॉपी चेक करना हो या आपको पढ़ाना हो, उसके लिए वह पेन का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आप उन्हें कोई खूबसूरत सा पेन गिफ्ट कर सकते हैं या पेन स्टैंड दे सकते हैं।
हैंड रिटन नोट
किसी भी टीचर के लिए सबसे शानदार तोहफा वो होता है, जब स्टूडेंट्स उनसे जुड़ी कोई ऐसी याद साझा करते हैं, जिसने उनकी ज़िंदगी बदल दी। टीचर आपकी लाइफ में एक अहम रोल निभाते हैं। वो आपके जीवन की दिशा तय करते हैं। अगर कोई टीचर है जिसने आपकी ज़िंदगी वाकई में बदल दी, तो उन्हें गिफ्ट देने की बजाय हैंड रिटन नोट लिखें। जिसमें आप उनके प्रति सम्मान और आपके जीवन में उनके महत्व को बता सकते हैं।
कस्टमाइज मग
टीचर्स डे पर आप अपने फेवरेट टीचर को कस्टमाइज मग गिफ्ट कर सकते है। इसमें आप अपने टीचर्स के लिए कुछ स्पेशल कोट्स या एव आपके लिए कितना मायने रखते हैं, लिखवा सकते हैं।
फोटो फ्रेम से जोड़ लें अपनी यादें
टीचर्स डे के मौके पर आप अपनी टीचर को फोटो फ्रेम गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें आप अपने टीचर के साथ अपनी कोई फोटो डालकर उन्हें भेंट कर सकते हैं। यह फोटो उन्हें आपकी याद हमेशा दिलाती रहेगी।
हैंड मेड गिफ्ट
टीचर्स को बच्चों द्वारा बनाए गए तोहफे बहुत पसंद आते हैं। ऐसे में शिक्षक दिवस के मौके पर आप अपने शिक्षक के लिए कोई हैंड मेड गिफ्ट बना सकते हैं।