किसी भी शख्स को डेट करते समय हमेशा मन में ये सवाल जरूर उठता है कि क्या आप सही पार्टनर को चूज कर रहे हैं। अगर आपके दिमाग में भी बार-बार ये सवाल आ रहा है, तो आप कुछ टिप्स की मदद से इसका जवाब पता कर सकते हैं। अगर आपको अपने रिश्ते में इस तरह के संकेत नजर आ रहे हैं, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप एकदम सही रिश्ते में हैं। लेकिन अगर आपको अपने रिश्ते में इनमें से एक भी संकेत नहीं दिखाई दे रहा है, तो आपको सोच समझकर ही फैसला करना चाहिए।
साथ से मिलता है कंफर्ट
अगर आपको अपने पार्टनर के साथ रहकर कंफर्ट महसूस होता है यानी आपको अपने पार्टनर के सामने किसी भी तरह का दिखावा नहीं करना पड़ रहा है, तो आपने अपने लिए सही पार्टनर चूज किया है। आपको बता दें कि कोई भी रिश्ता बिना कंफर्ट जोन के लंबे समय तक नहीं टिक सकता है।
खुलकर कर सकते हैं बातचीत
अगर आपको अपने पार्टनर से बात करने से पहले सोचना नहीं पड़ रहा है या फिर ज्यादा दिमाग नहीं लगाना पड़ रहा है, तो आप एकदम सही रिश्ते में हैं। परफेक्ट रिलेशनशिप में झिझक की जगह नहीं होती है। जब तक पार्टनर्स एक दूसरे से बिना किसी डर या फिर जजमेंट के अपने दिल की बात कह पा रहे हैं, तब तक उनका रिश्ता सही ट्रैक पर चल रहा है।
मिल रही है पर्सनल स्पेस
कभी-कभी पार्टनर्स एक दूसरे की पर्सनल स्पेस में इतने ज्यादा घुस जाते हैं, कि उन्हें रिलेशनशिप में घुटन महसूस होने लगती है। अगर आपको और आपके पार्टनर को बिना मांग किए अपनी-अपनी पर्सनल स्पेस मिल रही है, तो आप एक परफेक्ट रिलेशनशिप में हैं। इसका मतलब है कि दोनों ही पार्टनर्स एक दूसरे पर भरोसा करते हैं और उनके दिल में किसी भी तरह की इनसिक्योरिटी नहीं है।
Latest Lifestyle News