A
Hindi News लाइफस्टाइल फीचर निखरी त्वचा पाने के लिए करें चंदन और मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल, पहली बार में ही दिखने लगेगा अंतर

निखरी त्वचा पाने के लिए करें चंदन और मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल, पहली बार में ही दिखने लगेगा अंतर

चंदन और मुल्तानी मिट्टी के नैचुरल गुणों से युक्त फेस पैक के इस्तेमाल से स्किन टाइटनिंग में काफी मदद मिलती है।

चंदन और मुलतानी मिट्टी के इस्तेमाल के फायदे- India TV Hindi Image Source : INDIA TV चंदन और मुलतानी मिट्टी के इस्तेमाल के फायदे

Highlights

  • ऑयली स्किन के लिए चंदन और मुल्तानी मिट्टी का लेप कारगर है
  • मुल्तानी मिट्टी और चंदन का लेप नैचुरल गुणों से भरपूर है

स्किन की रंगत को निखारने के लिए फेस पैक के इस्तेमाल का काफी आम चलन है। बाजार में मिलने वाले कई फेसपैक स्किन की निखार और चेहरे को टाइट रखने का दावा करते हैं। मगर इनके लगातार इस्तेमाल से हमारे चेहरे पर बुरा असर पड़ता है। ऐसे में चंदन और मुल्तानी मिट्टी के नैचुरल गुणों से युक्त फेस पैक के इस्तेमाल से स्किन टाइटनिंग में काफी मदद मिलती है। यह पैक न सिर्फ सिक्न को टाइट रखने में बल्कि हेल्दी सेल्स को भी बनाए रखने में कारगर साबित होता है। 

मुल्तानी मिट्टी के प्रयोग के कई फायदे हैं। यह चेहरे के रोम छिद्रों से संचित सीबम, पसीना, तेल और गंदगी जैसी अशुद्धियों को साफ करता है। इसके अलावा दाग-धब्बों, मुंहासों के साथ-साथ स्किन संबंधी कई समस्याओं से छुटकारा दिलाता है।

बेजान चेहरे को जवां बनाने के लिए ऐसे करें मेथी का इस्तेमाल, पाएं गुलाबी चेहरा

कब और कैसे करें मुल्तानी मिट्टी और चंदन के लेप का इस्तेमाल?
फेस को धोने के लिए साबुन और या फेस वॉश की जगह मुल्तानी मिट्टी और चंदन के लेप को मलकर धो लें। मुल्तानी मिट्टी आपके चेहरे की स्किन में ठंडक पहुंचाती है। साबुन का ज्यादा इस्तेमाल से स्किन ड्राई हो जाती है इसलिए रोजाना नहाते समय चंदन और मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करें। 

गुलाब जल के साथ करें इस्तेमाल
मुल्तानी मिट्टी और चंदन को गुलाब जल में मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे चेहरे पर 20 मिनट तक लगाएं और फिर साफ पानी से धो लें। आप इस फेस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में एक बार कर सकते हैं। 

ड्राई स्किन के लिए
अलग-अलग स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी के लेप की सलाह दी गई है। ड्राई स्किन के लिए एक बाउल में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में आधा चम्मच टमाटर का पल्प और थोड़ा कच्चा दूध डालकर अच्छी तरह से मिक्स करके चेहरे पर लगा लें। सुख जाने के बाद नॉर्मल पानी से धोकर मॉइश्चराइजर लगा लें। 

Homemade Face Scrub: ड्राई स्किन के लिए बेस्ट है घर पर बना ये फेस स्क्रब, पाएं खूबसूरत चेहरा

ऑयली स्किन के लिए 
गर्मियों में ऑयली स्किन वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक बाउल में मुल्तानी मिट्टी में चंदन पाउडर और गुलाब जल मिक्स करके पैक बना लें। इसे चेहरे और गर्दन में लगा लें। 10-15 मिनट लगा रहने के बाद साफ पानी से धो लें। 

Declaimer: अगर आपको किसी भी तरह की स्किन एलर्जी है या फिर स्किन सेंसिटिव है तो इस मास्क का इस्तेमाल करने से पहले किसी स्किन एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें।

Latest Lifestyle News