अपने फ़टे हुए फेवरेट कपड़े को सुई-धागे और मशीन से रफू किए बिना ऐसे करें मिनटों में रिपेयर, नहीं दिखेगा ज़रा भी कट
चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आप फ़टे हुए फेवरेट कपड़े पर सुई-धागे और मशीन चलाए बगैर अपने कपड़े को नए जैसा कैसे बनाएंगे।
कई बार हमारे नए और फेवरेट कपड़े पर कहीं पर भी कट लग जाता है जिससे वह फट जाता है। ऐसे में वह पूरा कपड़ा खराब हो जाता है। लोग किसी महंगे या पसंदीदा कपड़ों में कहीं खरोंच लग जाए तो तुरंत निराश हो जाते हैं। अगर कट सामने लगा हो तो ऐसे में ज़्यादातर लोग अपने कपड़े को फेंक देते हैं या उसे पहनते नहीं हैं। ज़ाहिर सी बात है जब खरोंच एकदम सामने हो तो रफू के निशान दिखते हैं और ऐसा लगता है जैसे कि कपड़ा फटा हुआ है। हालांकि रफू कपड़े को सिलने का सबसे कारगर तरीका है लेकिन कुछ न कुछ तो दिख ही जाता है। हम आपको बता दें अगर आपका कोई फेवरेट कपड़ा फट जाए तो ऐसी सिचुएशन में आपको ना सुई धागा उठाना चाहिए और ना ही दरजी के पास रफ्फू के लिए जाना चाहिए। अब आप सोच रहे होंगे की हम ये क्या कह रहे हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं आप सुई-धागे के बिना अपने कपड़े को कैसे रफ्फू करें।
रिवर्सेबल टेप से कपड़े को करें रफ्फू
अपने कपड़े को रफू करने के लिए आप एक रिवर्सेबल टेप खरी लें। यह टेप आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगी। अब कपड़े में जहां कट या खरोंच लगी है वहां पर उलटे साइड में रिवर्सेबल टेप रखें और कपड़े के रंग का एक कपड़ा लेकर उसे रिवर्सेबल टेप के ऊपर रखें। अब उसके बाद उसके ऊपर एक न्यूज़ पेपर रखें और उसे तुरंत प्रेस कर दें। प्रेस थोड़ा ज्यादा गर्म हो तो बेहतर होगा। जैसे ही आप प्रेस करेंगे दोनों आपस में अच्छी तरह से चिपक जाएंगे। इस तरह आप बिना सुई-धागे से अपने प्रिय कपड़ों को नया बना सकते हैं।
तलने से कुकिंग ऑयल में जम गई है गंदगी तो इस आसान ट्रिक से मिनटों में तेल होगा साफ़
पेपर फ्यूज भी है कमाल
अपने कपड़े के चिर और फाड़ को छुपाने के लिए सबसे पहले थोड़ा सा पेपर फ्यूज ले लें। इसके बाद जहां कट और खरोंच या कपड़ा फटा है उसके दूसरे तरफ पीछे से पेपर फ्यूज को चिपकाएं और फिर उसे भी प्रेस करें। अब कपड़े का फता हुआ भाग आसानी से सेट हो जायेगा। इसके ऊपर आप एक बार और प्रेस कर दें। अब पता ही नहीं चलेगा कि आपका कपड़ा कभी फता हुआ भी था।