Raksha Bandhan 2022 Wishes: इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 11 और 12 अगस्त दोनों ही दिन मनाया जाएगा। यह त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का बंधन है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र, यानि राखी बांधती हैं। इसके साथ ही कामना करती है कि भाई हमेशा खुश रहें और बदले में भाई, बहनों को रक्षा के वचन के साथ प्यारा सा तोहफा देते हैं। ऐसा माना जाता है कि ये राखी भाई की रक्षा का प्रतीक है।
भाई बहन का रिश्ता बहुत ही अनमोल और खूबसूरत माना जाता है। ऐसे में इस रक्षाबंधन पर इन मैसेज और तस्वीरों के जरिए एक दूसरे से अपने स्नेह का इजहार कर सकते हैं और उन्हें राखी सी शुभकामना संदेशों के जरिए बधाई दे सकते हैं।
Image Source : INDIA TVRaksha Bandhan 2022
तोड़े से भी न टूटे,
ये ऐसा बंधन है,
इस बंधन को सारी दुनिया,
कहती रक्षा बंधन है
राखी की शुभकामनाएं !
Image Source : INDIA TVRaksha Bandhan 2022
बना रहे प्यार हमेशा,
रिश्तों का अहसास हमेशा,
कभी न आए इसमें दूरी,
राखी लाए खुशियां पूरी.
Happy Raksha Bandhan 2022
Image Source : INDIA TVRaksha Bandhan 2022
तेरे चेहरे की मुस्कान कभी कम न हो,
सदा फूलों की तरह खिलखिलाती रहो
तेरा भाई तेरे साथ खड़ा है,
सफलता की ओर कदम बढ़ाती रहो
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं प्यारी बहना !
Image Source : INDIA TVRaksha Bandhan 2022
ये लम्हा कुछ खास हैं,
बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास हैं,
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं
Happy Raksha Bandhan 2022
Image Source : INDIA TVRaksha Bandhan 2022
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर हैं राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ हैं राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ हैं राखी,
बहन के प्यार का पवित्र धुआं हैं राखी,
हैप्पी रक्षाबंधन 2022
Image Source : INDIA TVRaksha Bandhan 2022
विश्वास का धागा, प्यार का धागा,
खुशियों का धागा, यादों का धागा,
दोस्ती का धागा, मन का धागा,
भाई की कलाई पर बहन ने प्रेम से बांधा...
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
Latest Lifestyle News