होली आने वाली है। भारत में ये त्योहार बेहद खास होता है क्योंकि इस दिन लोग रंग खेलते हैं और खुलकर त्योहार मनाते हैं। हर तरफ रंग, अबीर और गुलाल उड़ता नजर आता है और लोग इन चीजों एक दूसरे के चेहरे पर लगाते हैं। पर कई बार ये रंग स्किन इंफेक्शन का कारण बन सकते हैं और कई एक्ने समेत कई समस्याओं की वजह बन सकते हैं। दरअसल, अबीर और गुलाल में तरह-तरह कैमिकल्स मिलाए जाते हैं जो स्किन रैशेज समेत खुजली व खुश्की की समस्याओं का कारण बन सकते हैं। इतना ही नहीं कुछ रंग तो आपकी स्किन को जला सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि स्किन को हेल्दी रखने के लिए होली से आप इन टिप्स को अपना लें।
होली में रंग खेलने से पहले इन बातों का रखें ध्यान-Pre Holi Skin Care Tips
1. चेहरे पर नारियल तेल लगाएं
अगर आप अपनी स्किन को होली के रंगों के कारण होने वाले इंफेक्शन से बचाना चाहते हैं तो सबसे पहले हाथों पर नारियल तेल लगाकर पूरे चेहरे और शरीर के हर स्किन पर लगा लें। हल्के हाथों से मालिश करें और तय करें कि नारियल तेल शरीर के हर अंग पर लगा हो। इससे स्किन पर रंगों का असर नहीं होगा और इंफेक्शन से बचाव होगा।
2. पूरे कपड़े पहनें
अगर आप किसी भी प्रकार के स्किन इंफेक्शन से बचना चाहते हैं तो पूरे कपड़े पहनें। होली खेलने से पहले उन कपड़ों का चुनाव करें जो कि पूरे बदन वाले हों जिससे आपकी स्किन का बचाव हो और इंफेक्शन खतरा कम हो। तो, होली खेलने जाएं तो पूरे कपड़े पहन कर जाएं।
3. अपने पास ही रखें वेट वाइप्स
अगर आप होली खेलने जा रहे हैं तो अपने पास वेट वाइप्स लेकर रखें। जैसे ही रंग शरीर के किसी भी अंग पर लग जाए आप इससे साफ कर सकते हैं। ये स्किन को पूरी तरह से तुरंत साफ कर देगा और रंगों के असर को स्किन ते अंदर तक नहीं जाने देगा। जिससे आप इंफेक्शन से बचे रहेंगे।
Image Source : socialaloevera_for_skin
4. एलोवेरा जेल लगा लें
एलोवेरा जेल स्किन इंफेक्शन को कम करने में मदद करता है। ये स्किन को मॉइस्चराइज करता है और साथ ही इंफेक्शन से भी बचाता है। तो, इन तमाम टिप्स को अपनाएं होली खेलने से पहले इन बातों का ध्यान रखें। साथ ही एक होली के तुरंत बाद अपनी स्किन को पूरी तरह से साफ कर लें ताकि आपको रैशेज और खुजली न हो। इसके अलावा कोशिश करें कि नेचुरल कलर्स के साथ ही होली खेलें।
Latest Lifestyle News