बच्चों का दिल जितना ज्यादा मासूम होता है, उतना ही ज्यादा नाजुक भी होता है। पैरेंट्स होने के नाते आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए वरना आपकी कुछ आदतों की वजह से आपका बच्चा चाइल्डहुड ट्रॉमा का शिकार भी हो सकता है। आइए कुछ ऐसी ही हैबिट्स के बारे में जानते हैं, जो न केवल आपके बच्चे का दिल तोड़ सकती हैं बल्कि आपके बच्चे और आपके बीच में दूरियां भी पैदा कर सकती हैं।
लड़ाई-झगड़ा करना
अगर आपके और आपके पार्टनर के बीच में बहुत ज्यादा लड़ाई-झगड़े होते हैं तो आपको अपने बच्चे की मेंटल हेल्थ के लिए अपने झगड़ों को कम कर देना चाहिए। अगर आप दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा होता भी है तो गुस्से में आपा खो देने से बेहतर है कि आप शांति से मामले को सुलझा लें। क्योंकि अगर आपके बच्चे ने आपको एक दूसरे को बुरा-भला कहते हुए सुन लिया, तो बचपन से ही उसे स्ट्रेस-एंग्जायटी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
झूठ बोलने की आदत
सभी पैरेंट्स चाहते हैं कि उनका बच्चा उनसे सच बोले लेकिन क्या सभी पैरेंट्स सच बोलने के नियम को फॉलो करते हैं? अगर आपका बच्चा आपको झूठ बोलते हुए देखेगा, तो वो भी झूठ बोलना ही सीखेगा और आगे चलकर आपसे बातें छुपाना भी सीख ही जाएगा। अपने बच्चे को सच बोलने की सीख देने से पहले आप खुद को ये सीख दें और इसे फॉलो करके दिखाएं।
नेगेटिव माहौल
बात-बात पर नेगेटिव बातें बोलने की आदत आपके बच्चे के अंदर कॉन्फिडेंस को डेवलप नहीं होने देगी। बच्चों पर शब्दों का अच्छा या फिर बुरा असर पड़ता है। अगर आप पॉजिटिव शब्दों का इस्तेमाल कर पॉजिटिव माहौल बनाएंगे तो आपके बच्चे के सफल होने की संभावना ज्यादा होगी। अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा आगे चलकर हमेशा अपनी जिंदगी से शिकायत न करता रहे तो आपको भी अपनी इस आदत को सुधार लेना चाहिए।
इस तरह की आदतों को फॉलो करना बंद कर दीजिए वरना आपके बच्चे की मेंटल हेल्थ और पर्सनालिटी, दोनों ही बुरी तरह से प्रभावित होने लगेंगी। समय रहते इन आदतों को सुधार लीजिए। कहीं ऐसा न हो कि आप जाने-अनजाने में अपने बच्चे के बचपन को बर्बाद कर बैठें।
Latest Lifestyle News