A
Hindi News लाइफस्टाइल फीचर सबसे काम का है ये न्यू ईयर रिजॉल्यूशन, सेहत को देगा कई फायदे, फिगर भी रहेगा चकाचक

सबसे काम का है ये न्यू ईयर रिजॉल्यूशन, सेहत को देगा कई फायदे, फिगर भी रहेगा चकाचक

New Year Resolutions 2025: नए साल पर इस बार कोई रिजॉल्यूशन लेने का सोच रहे हैं तो इसके लिए बेस्ट ऑप्शन है जो हम आपको बताने जा रहे हैं। इस संकल्प से आपकी सेहत और फिगर दोनों शानदार बने रहेंगे। अगर आपने ये आदत अपना ली तो फिर जिंदगीभर स्वस्थ बने रहेंगे।

नए साल 2025 पर लें ये संकल्प- India TV Hindi Image Source : FREEPIK नए साल 2025 पर लें ये संकल्प

न्यू ईयर 2025 को लेकर लोगों में अलग ही जोश है। हर साल 31 दिसंबर से ही नए साल की पार्टी और जश्न की तैयारियां शुरू हो जाती हैं। नए साल पर कुछ लोग तरह-तरह के रिजॉल्यूशन यानि संकल्प लेते हैं। लोग बुरी आदतों को छोड़ने का वादा करते हैं लेकिन साल के आखिर तक न तो संकल्प याद रहता और न ही उसका कोई फायदा मिल पाता है। पूरा जनवरी का महीना अगर आप अपने रिजॉल्यूशन पर टिके रहें ये भी काफी है। इसलिए बेहतर होगा कि इस बार नए साल पर आप कोई ऐसा संकल्प लें, जिसे पूरा करना आपकी सेहत, शरीर और फिगर के लिए अच्छा हो। जी हां इस बार नए साल पर आप रोजाना 1 घंटे वॉक करने का संकल्प ले सकते हैं। रोजाना वॉक करने से आपकी फिटनेस भी बनी रहेगी और कई बीमारियां भी दूर रहेंगी।

रोज 1 घंटे वॉक करने का लें संकल्प

नए साल में खुद को फिट रखने की ओर एक कदम जरूर बढ़ाएं, क्योंकि पिछले कुछ सालों में भारत में लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियां तेजी से बढ़ी हैं। जिसमें हार्ट अटैक, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, थायराइड और हाइपरटेंशन जैसी समस्याएं गंभीर हैं। युवाओं को ये बीमारियां सबसे ज्यादा प्रभावित कर रही हैं। युवाओं की सेहत के साथ कई चीजें खिलवाड़ कर रही हैं, जिसकी वजह कहीं न कहीं हम खुद ही हैं। इसमें एक सबसे बड़ा कारण है फिजिकल एक्टिविटी कम होना। ऑफिस की सिटिंग जॉब करने वाले ज्यादातर लोग अपने लिए वक्त ही नहीं निकाल पाते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि रोजाना 24 घंटे में से 1 घंटे अपनी सेहत के लिए जरूर निकालें। इस साल डेली 1 घंटे वॉक करने की आदत बना लें।

वॉक करने से सेहत और फिगर बनेगा चकाचक

रोजाना वॉक करने के इतने फायदे हैं कि आप सोच भी नहीं सकते हैं। वॉक करने से हार्ट हेल्दी रहता है जिससे हार्ट अटैक का खतरा कम होता है। हाई बीपी की समस्या वालों के लिए वॉक किसी वरदान से कम नहीं है। डायबिटीज के रोगियों के लिए वॉक दवा है। कोलेस्ट्रॉल घटाने से लेकर लिवर को हेल्दी बनाने तक हर अंग के लिए आपका चलना फिरना और रोजाना टहलना बहुत जरूरी है। इसलिए इस आदत को अपनी जिंदगी का हिस्सा बना लें। ये बात हमेशा याद रखें कि हमारा शरीर एक मशीन की तरह है अगर इससे काम लेना बंद कर दिया तो ये बहुत जल्दी खराब हो जाएगा। सिर्फ दिमाग ही नहीं शरीर से काम करवाना भी जरूरी है। किसी भी तरह की फिजिकल एक्टिविटी को अपनी लाइफस्टाइल में जरूर शामिल करें।

Latest Lifestyle News