A
Hindi News लाइफस्टाइल फीचर Kiss Day 2024: इन रोमेंटिक मैसेज के ज़रिए अपने साथी को भेजें ‘किस डे’ की शुभकामनाएं, फील कराएं स्पेशल

Kiss Day 2024: इन रोमेंटिक मैसेज के ज़रिए अपने साथी को भेजें ‘किस डे’ की शुभकामनाएं, फील कराएं स्पेशल

अगर ‘किस डे’ के दिन आप अपने काम में व्यस्त है या फिर अपने पार्टनर से दूर हैं तो आप इन मैसेज के ज़रिए अपने दिल की बात अपने साथी तक पहुचाएं।

Kiss Day - India TV Hindi Image Source : INDIA TV Kiss Day

Kiss Day 2024: वैलेंटाइन वीक के सातवें दिन यानी 13 फरवरी को दुनिया भर में ‘किस डे’ मनाया जाता है। एक प्यार भर किस कितना मायने रखता है यह बात केवल प्रेमी युगल ही जानते हैं। चुंबन प्यार की भाषा है। आपका एक चुंबन हज़ार शब्दों के बराबर है। इसलिए अपनी भावनाओं को ज़ाहिर करने के लिए शब्दों की बजाय चुम्बन का सहारा लें। हालांकि जरूरी नहीं कि किस सिर्फ प्रेमियों के बीच ही होता है, मां बाप, भाई बहन और बच्चों को माथे पर प्यार भरा किस देकर उन्हें बताएं की आप उनसे कितना प्रेम करते हैं। अगर इस वैलेंटाइन डे आपके पार्टनर आपसे दूर हैं तो उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए आप ये रोमेंटिक मैसेज भेज कर ‘किस डे’ सेलिब्रेट कर सकते हैं। 

Image Source : INDIA TVKiss Day

Image Source : INDIA TVKiss Day

Image Source : IDNIA TVKiss Day

Image Source : INDIA TVKiss Day

Image Source : INDIA TVKiss Day

 

Latest Lifestyle News