फेवरट कपड़े पर लग जाए होली के रंग तो उन ज़िद्दी कलर को इन आसान ट्रिक्स से मिनटों में छुड़ाएं
अगर होली खेलते समय आपके ड्रेस पर भी कलर के ज़िद्दी दाग लग गए हैं तो आप इन कुछ आसान तरीकों से इन रंगों को हटा सकते हैं।
लोगों को होली के त्योहार का कई दिन पहले से ही बेसब्री से इंतजार रहता है। इस दिन को सेलिब्रेट करने और एक दूसरे को रंग लगाने के लिए लोग कई तरह की प्लानिंग करते हैं। आज सोमवार के दिन 25 मार्च को पूरे देश में रंगों के इस पर्व को मनाया गया है। जो लोग होली नहीं खेलना चाहते थे उन पर भी लाल, नीले, पीले रंगों की खूब बरसात हुई है। होली खेलने के बाद शाम के समय लोग नाय कपड़ा पहनकर गुलाल लगाने निकलते हैं। कई बार गुलाल-अबीर कपड़ों पर गिर जाते हैं। जिससे नए कपड़े पर दाग लग जाता है। अब ज़ाहिर सी बात है नया कपड़ा खराब हो जाए तो लोग मायूस तो होंगे ही। लेकिन हम आपको बता दें आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपके लिए लेकर आए हैं बेहद ही आसान सी ट्रिक जिन्हें आज़माकर आप आसानी से कपड़ों से होली के कलर छुड़ा पाएंगे।
हैक्स से निकल जाएंगे होली के ज़िद्दी रंग:
- नींबू है काम का: अगर आपके कपड़े पर होली का रंग लग गया है तो नींबू बेहद फायदेमंद है। सबसे पहले कपड़े को साफ पानी में धोएं। उसके बाद आधी बाल्टी में गुनगुना पानी लेकर उसमे सर्फ डालें और कपड़े को भिगोएं। जब कपड़ा धोकर हो जाए तब जहां भी गुलाल या रंग का दाग है, वहां नींबू का रस लगाकर रगड़ें। कुछ ही समस्य बाद आपका कपड़ा साफ हो जायेगा
- अल्कोहल है असरदार: अल्कोहल भी आपके कपड़े में लगे ज़िद्दी दाग को आसानी से छुड़ा सकता है। सबसे पहले कपड़े को गुनगुने पानी में डालकर साफ करें। अब एक बाउल में 2-3 चम्मच अल्कोहल लें और उसमें एक चम्मच पानी मिक्स कर लें। अब इस इस लिक्विड को कलर के दाग वाली जगह पर लगाएं और रगड़ें। आपक कपड़ा एकदम कसाफ हो जाएगा।
- एप्पल साइड विनेगर: क्या आप जानते हैं एप्पल साइड विनेगर कपड़ों पर लगे रंग अबीर के दाग को बहुत ही आसानी से हटा सकते हैं। इसके लिए पहले कपड़ों को पानी से धोएं उसके बाद बाल्टी में आधा पानी भर लें और उसमें 2-3 बड़े चम्मच एप्पल साइड विनेगर डाल दें और अब इस पानी में कपड़ों को डुबोकर वापस से धोएं। ऐसा करने से ज़िद्दी कलर के दाग निकल जाएंगे।
- टूथपेस्ट भी हटाता है कलर: टूथपेस्ट से भी आप होली के रंगों के दाग हटा सकते हैं। जहाँ कलर के दाग लगे हैं, वहां पर आप टूथपेस्ट लगा दें। अब इस कपड़े को 15 मिनट के लिए ऐसे ही रख दें। कुछ देर बाद अब रगड़ कर कपड़े को साफ करें। ऐसा आप दो-तीन बार करेंगे तो आपके कपड़े से ये ज़िद्दी कलर हट जाएंगे। आप इन सभी हैक्स को ट्राई करके देखें, होली के रंग, गुलाल कपड़ों से साफ हो जाएंगे।