हिंदू धर्म में तुलसी का बहुत महत्व है। घर में तुलसी का पौधा लगाना शुभ माना जाता है। तुलसी के पौधे के पूजा की जाती है और कई पूजा के कामों में भी तुलसी का इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि कुछ लोगों के घर में तुलसी का पौधा उतना नहीं फलता जितना किसी दूसरे के घर में तुलसी का पौधा हरा भरा रहता है। इसके पीछे तुलसी के पौधे की सही देखभाल बड़ी वजह है। तुलसी के पौधे में कई बार मंजरी निकलने लगती है जिससे पौधे की ग्रोथ पर असर पड़ता है। हालांकि तुलसी के पौधे में मंजरी निकलना शुभ संकेत है। जानिए तुलसी के पौधे में मंजरी निकलने लगे तो क्या करें?
तुलसी के पौधे में मंजरी निकल आए तो क्या करें?
अगर तुलसी का पौधा बड़ा हो गया है और उसमें मंजरी निकलने लगी है तो इससे पौधे की लंबाई पर असर पड़ता है। पौधे पर मंजरी यानि तुलसी के बीज आने लगें और पौधा बहुत बड़ा और घना न हो तो मंजरी को काट देना चाहिए। आप किसी केंची या चाकू की मदद से मंजरी वाली टहनियों को सिर्फ मंजरी तक काट दें। इससे आपका तुलसी का पेड़ और घना होने लगेगा। कटिंग के बाद उसमें से कई दूसरे शाखाएं भी निकलने लगेंगी और तुलसी के पौधे की अच्छी ग्रोथ होगी।
तुलसी के पौधे को हराभरा कैसे बनाएं?
कई बार तुलसी का पौधा सिर्फ कुछ टहनियों के साथ लंबा-लंबा बढ़ने लगता है। इसके लिए लंबी हो रही टहनियों को काटते रहें। इससे तुलसी के पौधे में नीचे से कुछ नई टहनियां निकलने लगेंगी जो पौधे को ज्यादा घना और हरा बनाएंगी। इस तरह आपके तुलसी के पौधे की सारी टहनियां एक बराहर होंगी।
तुलसी में कितने दिन में खाद डालनी चाहिए?
तुलसी के पौधे में ऊपरी मिट्टी हल्की सूखने के बाद ही पानी डालना चाहिए। ज्यादा पानी डालने से पौधा नीचे से गलने लगता है। इसके अलावा तुलसी के पौधे को ज्यादा सर्दी और गर्मी से भी बचाना जरूरी है। हफ्ते या 15 दिन में तुलसी के पौधे में चाय की पत्ती का पानी डाल दें। हल्की गुड़ाई करते रहें और बीच-बीच में पौधे में खाद डालते रहें। इन टिप्स की मदद से तुलसी का पौधा तेजी से बढ़ने लगेगा और हरा भरा रहेगा।
Latest Lifestyle News