A
Hindi News लाइफस्टाइल फीचर ऊनी कपड़ों पर निकले रुएं? अपनाएं बेहद आसान तरीका, फिर से नए जैसे बन जाएंगे कपड़े

ऊनी कपड़ों पर निकले रुएं? अपनाएं बेहद आसान तरीका, फिर से नए जैसे बन जाएंगे कपड़े

ऊनी कपड़ों पर बहुत जल्दी रुएं निकल जाते हैं, जिसकी वजह से कपड़े जल्दी पुराने लगने लगते हैं। आइए रुएं हटाने के बेहद आसान हैक के बारे में जानते हैं।

ऊनी कपड़ों से रुएं हटाने का तरीका- India TV Hindi Image Source : FREEPIK ऊनी कपड़ों से रुएं हटाने का तरीका

गर्मियों के कपड़ों की तुलना में सर्दियों के कपड़ों की ज्यादा देखभाल करनी पड़ती है। अगर आपने ऊनी कपड़ों की देखभाल नहीं की, तो बहुत जल्द ही कपड़ों के ऊपर रुएं दिखाई देने लगते हैं। रुएं निकलने की वजह से अक्सर लोग उस कपड़े को पहनना बंद कर देते हैं। अगर आपको भी सर्दियों के मौसम में ऊनी कपड़ों के साथ इस तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ता है, तो आप इस हैक को ट्राई करके देख सकते हैं।

कारगर साबित होगा बेलन

आपको जानकर हैरानी होगी कि किचन में रखा रोटी बनाने वाला बेलन, ऊनी कपड़ों पर पैदा हुए रुएं को निकालने में कारगर साबित हो सकता है। इसके लिए आपको बेलन पर अच्छी तरह से डबल साइड वाले टेप को चिपकाना है। इसके बाद आप टेप के कवर को हटा दीजिए।

इस्तेमाल करने का सही तरीका

आप सख्त हाथों से इस बेलन को अपने स्वेटर पर रोल कर दीजिए जिससे सारे रुएं टेप के ऊपर चिपक जाएं और स्वेटर से अलग हो जाएं। यकीन मानिए आप भी इस ट्रिक के परिणाम को देखकर चौंक जाएंगे। अगर आपके स्वेटर पर ज्यादा रुएं हैं, तो आप इस ट्रिक को रिपीट कर सकते हैं। आपको बता दें कि रुएं की वजह से आपके ऊनी कपड़ों की सारी शो खराब हो जाती है इसलिए घर बैठे इस हैक को फॉलो कर आप आसानी से अपने ऊनी कपड़ों को नए जैसा बना सकते हैं।

खरीद सकते हैं रुएं हटाने वाली मशीन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रुएं हटाने वाली मशीन भी मार्केट में आसानी से मिल सकती है। इस मशीन को खरीदने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे। इस मशीन का इस्तेमाल कर कुछ ही मिनटों के अंदर आप स्वेटर पर मौजूद रुएं हटा सकते हैं। यकीन मानिए आपके ऊनी कपड़े फिर से नए जैसे दिखने लगेंगे।

 

Latest Lifestyle News