A
Hindi News लाइफस्टाइल फीचर सर्दियों में पेट की चर्बी कम करने के लिए कंट्रोल करें ये 4 चीजें, 15 दिन में दिखने लगेगा फर्क

सर्दियों में पेट की चर्बी कम करने के लिए कंट्रोल करें ये 4 चीजें, 15 दिन में दिखने लगेगा फर्क

15 दिन में पेट की चर्बी कैसे कम करें (how to lose belly fat in 15 days at home in hindi), गूगल पर इसे सर्च करने वाले लाखों लोग हैं। आइए, जानते हैं इन लोगों के लिए कुछ खास वेट लॉस टिप्स।

lose belly fat in 15 days- India TV Hindi Image Source : FREEPIK lose belly fat in 15 days

15 दिन में पेट की चर्बी कैसे कम करें (how to lose belly fat in 15 days at home in hindi),  ये सवाल गूगल पर लाखों लोगों ने किया है। जबकि पेट की चर्बी ही नहीं पूरा वेट लॉस, एक प्रोसेस है जिसे करने में समय लगता है। हालांकि, कुछ चीजों को करके आप इस समस्या को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं। जैसा कि सर्दियों में पेट की चर्बी बाकी दिनों की तुलना तेजी से बढ़ती है। ऐसे में खान-पान से जुड़ी कुछ चीजें तो तुरंत बैली फैट बढ़ाने का काम कर सकती हैं, उस पर आप खास नजर रख सकते हैं। कैसे, जानते हैं।

सर्दियों में पेट की चर्बी कम करने के लिए कंट्रोल करें ये 4 चीजें-How to lose belly fat in 15 days in winters in hindi

1. चाय (Tea)

सर्दियों में बाकी दिनों की तुलना हम ज्यादा चाय पीते हैं। चाय हमारे मेटाबोलिक रेट को कम करती है और पाचन तंत्र को धीमा कर देती है। इसके अलावा चाय पीने से हमारी भूख मर जाती है लेकिन क्रेविंग बढ़ती है। इससे हम बाकी दिनों की तुलना ज्यादा ही खाते हैं। इससे बैली फैट धीमे-धीमे जमा होता है और तेजी से बढ़ता है। ऐसे में
सर्दियों में दूध वाली बस 2 चाय पिएं। इसके अलावा कोशिश करें कि ये बिना चीनी और दूध की हो। साथ ही विकल्प के रूप में आप ग्रीन टी पी सकते हैं।

2. चीनी (Sugar)

सर्दियों में चीनी का सेवन, शरीर के लिए कई प्रकार से नुकसानदेह हो सकता है। चीनी से मतलब आप सिर्फ मीठी चीजों से न समझें बल्कि, हाई कैलोरी वाली उन चीजों से भी समझें जिनसे शरीर का शुगर लेवल बढ़ाते हैं। जैसे कि आलू। ऐसा इसलिए भी होता है कि चीनी को पचाने के लिए शरीर को एक्सरसाइज करना बेहद जरूरी है। ताकि, इंसुलिन बढ़े और शुगर पचाने में मदद मिले।

Image Source : freepiksugary_foods

क्या यूरिक एसिड के मरीज बादाम खा सकते हैं? जानें कैसे खाएं और कब खाएं

3. घी और तेल (Ghee and Oil)

घी और तेल का सेवन सर्दियों के दिनों में तेजी से बढ़ जाता है। दरअसल, सर्दियों में लोग पराठे, पकौड़ियां और तमाम प्रकार के फ्राइड फूड्स खाते हैं। इससे शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड की मात्रा तेजी से बढ़ती है। इससे बैली फैट बढ़ता है और ये वाला बैली फैट घटाना बाकी दिनों की तुलना मुश्किल हो जाता है। 

बस 20 रुपए किलो मिलने वाली ये हरी पत्तेदार सब्जी High bp में है कारगर, जानें सेवन का तरीका और फायदे

4. दोबारा गर्म की हुई चीजें (Reheated foods)

दोबारा गर्म की हुई चीजों का सेवन धीमे-धीमे आपके शरीर के लिए जहर का काम करता है। ये चीजें आपकी सेहत को नुकसान पहुंचाते हैं और मेटाबोलिर रेट कम कर देते हैं। साथ ही आपके इंसुलिन प्रोडक्शन को घटाते हैं और ब्लड शुगर को असंतुलित कर देते हैं। इससे शरीर को नुकसान होने लगता है। 

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें

Latest Lifestyle News