रिलेशनशिप में कभी-कभी झगड़े होना नॉर्मल है। छोटी-मोटी नोकझोक रिलेशनशिप को मजबूत बनाए रखने में कारगर साबित हो सकती हैं। जहां प्यार होगा, वहां पर थोड़ी-बहुत तकरार होना भी लाजमी है। हालांकि अगर आपके रिश्ते में बहुत ज्यादा झगड़े होने लगेंगे तो आपका रिलेशनशिप टॉक्सिक बनता जाएगा। इसलिए छोटी-मोटी तकरार को सही तरीके से हैंडल करना बेहद जरूरी है।
फायदेमंद साबित हो सकते हैं झगड़े
झगड़े रिलेशनशिप को कमजोर नहीं बनाते हैं बल्कि पार्टनर्स का झगड़ों से डील करने का गलत तरीका रिश्ते के टूटने की वजह बन सकता है। अगर दोनों पार्टनर्स एक दूसरे के बीच हुई तकरार को मैच्योरिटी के साथ हैंडल करेंगे तो न तो पार्टनर्स के बीच में दूरियां पैदा होंगी और न ही रिश्ता टॉक्सिक बनेगा। समझदारी से डील किए जाने वाले झगड़े आपके रिश्ते को हेल्दी बनाए रखने में कारगर साबित हो सकते हैं।
रिश्ते को कैसे बनाए मजबूत?
आपको बता दें कि कभी-कभी पार्टनर के साथ लड़ाई-झगड़ा होने से आपको एक दूसरे को अपना पॉइंट ऑफ व्यू समझाने का मौका मिलता है। तकरार की वजह से आपकी भड़ास भी निकल जाती है और आपके मन में एक दूसरे के प्रति गलतफहमी भी पैदा नहीं होती। झगड़े के दौरान अपने मन की बात कह देने से आपका मन भी हल्का हो जाता है।
झगड़ों को हैंडल करने का सही तरीका
किसी भी झगड़े को सुलझाने के लिए गलतियों को स्वीकार करना बेहद जरूरी है। ध्यान रहे कि अपनी गलती को मान लेने से आप छोटे नहीं हो जाएंगे। दूसरे को ब्लेम करने से आपका रिश्ता कमजोर बन सकता है। तकरार के दौरान गुस्से में आकर कुछ भी ऐसा न बोलें जिसके बाद आपको पछताना पड़े। शांति से बातचीत करने पर किसी भी झगड़े को सुलझाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:
गर्लफ्रेंड के साथ अटूट बनाना चाहते हैं अपना रिश्ता, फॉलो करें ये कारगर रिलेशनशिप टिप्स
अगर रिलेशनशिप में कर दी ऐसी गलतियां, तो हमेशा के लिए दूर हो सकता है पार्टनर
बच्चे के अंदर डालें ये आदतें, बड़ा होकर करेगा आपका नाम रोशन, हासिल करेगा सफलता का मुकाम
Latest Lifestyle News