A
Hindi News लाइफस्टाइल फीचर Washing Machine Cleaning: इस ट्रिक से साफ कर लें फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन, नहीं पड़ेगी सर्विस कराने की जरूरत

Washing Machine Cleaning: इस ट्रिक से साफ कर लें फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन, नहीं पड़ेगी सर्विस कराने की जरूरत

हफ्ते में एक बार कम से कम आपको वॉशिंग मशीन की सफाई जरूर करनी चाहिए। गंदी मशीन में कपड़े साफ नहीं होते और स्मैल आने लगती है। जानिए घर पर कैसे करें फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन का सर्विस और डीप क्लीनिंग?

वॉशिंग मशीन क्लीनिंग- India TV Hindi Image Source : FREEPIK वॉशिंग मशीन क्लीनिंग

वॉशिंग मशीन में हम घर के कपड़े साफ करते हैं, लेकिन कपड़ों को चमकाने वाली वॉशिंग मशीन ही कई बार गंदी हो जाती है। खासतौर से फुली ऑटोमैटिक मशीन को समय-समय पर साफ करने की जरूरत होती है नहीं तो ये खराब हो सकती है। वॉशिंग मशीन साफ नहीं करने पर कपड़ों में बदबू आने लगती है और कई बार मशीन में जमा गंदगी कपड़ों पर चिपक जाती है। आप चाहें तो घर पर बड़ी आसानी से मशीन की सफाई कर सकते हैं। आइये जानते हैं फ्रंट लोड ऑटोमैटिक मशीन को कैसे साफ करें?

फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन की कैसे करें सर्विस

  • सबसे पहले मशीन को खोल लें और मशीन के डोर पर लगी रबड़ को बाहर और अंदर से साफ करें।

  • रबड़ को हल्का बाहर की ओर खींचने से उसमें जमा महीनों की गंदगी आपको नजर आने लगेगी।

  • आपको साफ पानी लेकर एक मुलायम स्पंज से मशीन की रबड़ को क्लीन करना है।

  • अब एक मग में थोड़ा हार्पिक डालें और इससे रबड़ के अंदर और बारर का साइड को क्लीन करें।

  • ध्यान रखें हार्पिक को सिर्फ रबड़ पर ही लगाना है इसे मशीन पर बाहर की ओर न लगाएं।

  • अब रबड़ पर अंदर की ओर और बाहर पानी डाल दें और साफ कर लें।

  • मशीन में नीचे पानी निकालने के लिए लगे फिल्टर को निकालकर सारा पानी निकाल दें।

  • आप इस फिल्टर और यहां लगे एक पाइप को भी अच्छी तरह किसी टूथब्रेश से क्लीन कर लें।

  • अब थोड़ा मीठा सोडा, विनेगर और लिक्विड सोप डालकर घोल बना लें।

  • स्पंज की मदद से इस घोल को लगाते हुए मशीन को बाहर और अंदर साइड से डोर को क्लीन कर लें।

  • अब कपड़े की मदद से जहां सर्फ और नील डाला जाता है उस ट्रे को भी क्लीन कर लें।

  • पूरी मशीन को बाहर से सूखे कपड़े से साफ कर लें और इसके बाद टब क्लीन करें।

  • टब क्लीन करने के लिए जिस कंपनी की मशीन है उसका क्लीनिंग पाउडर आता है।

  • पाउच के पूरे पाउडर को सर्फ वाली जगह पर डाल दें और फिर मशीन को खाली ही हैवी मोड पर चला दें।

  • इससे वॉशिंग मशीन के टब में जमा गंदगी आसानी से साफ हो जाएगी।

  • आप घर पर बिना किसी झंझट के वॉशिंग मशीन की डीप क्लीनिंग सर्विस कर सकते हैं।

 

Latest Lifestyle News