A
Hindi News लाइफस्टाइल फीचर AC नहीं कर रहा कूलिंग, तो ऐसे करें फिल्टर की सफाई, एकदम ठंडा हो जाएगा कमरा

AC नहीं कर रहा कूलिंग, तो ऐसे करें फिल्टर की सफाई, एकदम ठंडा हो जाएगा कमरा

AC Cooling Tips: इतनी गर्मी पड़ रही है कि कई बार एसी भी ठीक से काम नहीं करते हैं। एसी के फिल्टर पर धूल चिपकने की वजह से भी कूलिंग कम हो जाती है। इसलिए समय-समय पर फिल्टर निकालकर साफ कर लेने चाहिए। इससे AC की कूलिंग काफी बढ़ जाएगी।

एसी के फिल्टर कैसे साफ करें- India TV Hindi Image Source : FREEPIK एसी के फिल्टर कैसे साफ करें

भीषण गर्मी में सिर्फ AC की ठंडी हवा ही राहत पहुंचाती है। एसी में बैठते ही पसीना सूख जाता है और ठंडक का अहसास होता है। हालांकि कई बार गर्मी में एयर कंडिशनर और कूलर पंखा भी ठीक से काम नहीं करते हैं। कई बार 16 डिग्री पर चलाने पर भी एसी ठंडी हवा भी नहीं देता है। इसकी वजह एसी में जमा गंदगी और धूल भी हो सकती है। एयर कंडीशनर के फिल्टर्स पर जब धूल चिपक जाती है तो इससे AC की कूलिंग पर भी असर पड़ता है। आप बिना सर्विस के इन्हें घर में भी आसानी से साफ कर सकते हैं। आज हम आपको AC के फिल्टर्स साफ करने और उन्हें सेट करने का तरीका बता रहे हैं। जानिए जैसे साफ करें एसी के गंदे फिल्टर्स?

AC के फिल्टर कैसे साफ करें और लगाएं?

अगर आपका एसी कूलिंग नहीं कर रहा है तो एक बार उसके फिल्टर निकाल कर साफ जरूर कर लें। पुराने लगे एसी के फिल्टर जल्दी गंदे हो जाते हैं। जब फिल्टर ब्लॉक हो जाते हैं तो कंप्रेसर कूलिंग करना कम कर देता है। इसलिए इन्हें साफ रखना जरूरी है।

  • एसी के फिल्टर्स साफ करने के लिए सबसे पहले एसी को स्विच निकालकर बंद कर दें।

  • विंडो एसी और स्प्लिट एसी दोनों ही फिल्टर लगे होते हैं जिन्हें 15 दिनों में साफ कर लेना चाहिए।

  • अब एसी को आगे से खोल लें और उसके अंदर लगे जाली वाले फिल्टर्स को निकाल लें।

  • सबसे पहले फिल्टर पर लगी धूल को साफ कर लें और फिर इसे पानी के प्रेशर से वॉश कर लें।

  • आप चाहें तो इन्हें किसी लिक्विड सोप के घोल में डिप करके हल्के ब्रेश से भी क्लीन कर सकते हैं।

  • एसी फिल्टर को साफ करने के लिए गर्म पानी और उसमें विनेगर डालकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • जब फिल्टर साफ हो जाएं तो इन्हें थोड़ी देर तक धूप में सूखने के लिए रख दें।

  • सूखने का बाद फिल्टर को वापस उसी जगह पर फिक्स कर दें और फिर एसी को बंद करते स्विच ऑन कर लें।

  • इससे आपका एसी काफी ज्यादा कूलिंग करने लगेगा और ठंडी हवा फेंकने लगेगा।

 

Latest Lifestyle News