A
Hindi News लाइफस्टाइल फीचर बिना काटे, लाल और मीठे तरबूज की पहचान कैसे करें? खरीदने से पहले जानें ये 3 तरीके

बिना काटे, लाल और मीठे तरबूज की पहचान कैसे करें? खरीदने से पहले जानें ये 3 तरीके

लाल और मीठे तरबूज की पहचान कैसे करें: तरबूज का मौसम आ गया है। ऐसे में कई बार लोग गलत तरबूज खरीद लेते हैं और परेशान रहते हैं। ऐसी स्थिति में आपको सही तरबूज खरीदने के बारे में जानना चाहिए।

sweet watermelon- India TV Hindi Image Source : FREEPIK sweet watermelon

लाल और मीठे तरबूज की पहचान कैसे करें: गर्मियां माने तरबूज का मौसम। लेकिन, दिक्कत ये है कि अक्सर लोगों को सही तरबूज की पहचान नहीं होती है। जी हां, ज्यादातर लोग मीठे और लाल तरबूज की पहचान करने से चूक जाते हैं और इसके बाद इसे खाने का वो मजा खो देते हैं। ऐसी स्थिति में आपको लाल और मीठे तरबूज की पहचान कैसे (tips to pick out a sweet watermelon) करें, इस बारे में जनाना चाहिए। तो आइए, जानते हैं तरबूज मीठा है या नहीं कैसे पता करें।

लाल और मीठे तरबूज की पहचान कैसे करें-How to choose sweet watermelon in hindi 

1. भारी और पीले धब्बेदार तरबूज खोजें

बाजार में दिखने वाले चमकदार तरबूज भले ही आपको जितना अच्छा लगे लेकिन, ये असल में लाल और मीठे नहीं होते हैं। ऐसे में पहले तो, सबसे भारी तरबूज का चुनाव करें क्योंकि एक तरबूज में औसतन 92% पानी होता है, जो इसे इतना रसीला बनाता है। यानी जितना भारी उतना पानी। उसके बादये देखें कि कौन पीला और धब्बेदार नजर आ रहा है। अगर तरबूज पका हुआ है, तो खेत के दाग इस पर होने चाहिए। तरबूज के एक तरफ एक बड़ा, पीला धब्बा होना चाहिए। क्योंकि बेल पर तरबूज को पकने में बहुत समय लगता है इसलिए ये पीले हो जाते हैं। 

गुलाब के फूलों से बनी ये चीज बढ़ा सकती है आपके चेहरे का निखार, जानें इस्तेमाल का तरीका और फायदे

2. तरबूज को ऊपर से मार कर देखें और गहरी आवाज सुनें

पके तरबूज को खोजने का एक और तरीका है कि आप ऊपर से इसेथोड़ा ठोक कर देखें। पके हुए तरबूज की आवाज ज्यादा गहरी होती है जबकि ज्यादा पके तरबूज की आवाज ज्यादा खोखली या सपाट होती है। इस तरह आप मीठे तरबूज की आवाज चुन सकते हैं। 

लौकी के टक्कर की है गर्मियों की ये मौसमी सब्जी, गुणों में इससे भी दस कदम आगे

3. साबुत तरबूज खरीदें

आपको अपने तरबूज में इंजेक्शन के छेद की पहचान करनी है। दरअसल, कभी-कभार विक्रेता तरबूज में इंजेक्शन लगा देते हैं जिसके छेद आप इस पर देख सकते हैं। इसलिए, कटा-फटा तरबूज न खरीदें। साथ ही इसे खरीदते समय इस बात पर ध्यान दें कि तरबूज पूरा साबुत और सही हो। तो, इन बातों को ध्यान में रखते हुए साबुत तरबूज खरीदें। 

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए हैकिसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Lifestyle News