धूप में निकलते ही त्वचा जलने लगती है। भीषण गर्मी में 10 मिनट के लिए भी बाहर निकल जाएं तो स्किन का कलर बदल जाता है। तेज धूप से त्वचा का रंग लाल होने लगता है। गर्मी में टैनिंग के कारण लोग परेशान रहते हैं। टैनिंग होने पर न सिर्फ चेहरा काला पड़ता है बल्कि कई बार दाने, रैडनेस और जलन भी होने लगती है। अगर धूप के कारण आपको भी सनबर्न हो रहा है तो कुछ घरेलू उपाय करके तुरंत राहत पा सकते हैं।
सनबर्न और टैनिंग के लिए घरेलू उपाय
-
बर्फ लगाएं- अगर स्किन पर सनबर्न के लक्षण दिख रहे हैं तो तुरंत राहत पाने के लिए चेहरे पर आइस मल लें। इससे जलन से राहत मिलेगी और गर्मी का असर भी कम होगा। आइस से फेस की लालिमा भी कम हो जाएगी।
-
एलोवेरा- गर्मियों में रोजाना फेस पर एलोवेरा लगाना चाहिए। एलोवेरा टैनिंग को कम करता है। सनबर्न होने पर भी एलोवेरा जेल लगा सकते हैं। इससे त्वचा को सूदिंग इफेक्ट्स मिलता है और ठंडक का अहसास होता है। हालांकि बहुत ज्यादा सनबर्न होने पर डॉक्टर की सलाह से ही एलोवेरा जेल लगाएं।
-
नारियल का तेल- गर्मियों में झुलसी हुई त्वचा पर नारियल का तेल लगाएं। इससे टैनिंग कम होती है और जलने के बाद स्किन में आने वाले खिचाव और इरिटेशन को कम करने में मदद मिलती है। नारियल का तेल सनबर्न को तेजी से ठीक करता है।
-
दही- स्किन पर टैनिंग होने पर आप दही का इस्तेमाल कर सकते हैं। ठंडी दही को चेहरे पर लगाने से आराम मिलता है। इससे रंग में निखार आता है और टैन स्किन कम होती है। गर्मियों में दही का फेसपैक बनाकर जरूर एक बार लगाएं।
Latest Lifestyle News