A
Hindi News लाइफस्टाइल फीचर कैसा होता है ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़ी मॉडल्स का एक दिन? रैंप वॉक से पहले करनी पड़ती है कड़ी मेहनत

कैसा होता है ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़ी मॉडल्स का एक दिन? रैंप वॉक से पहले करनी पड़ती है कड़ी मेहनत

ज्यादातर लोग मॉडल्स की तरह ग्लैमरस जिंदगी जीना चाहते हैं। लेकिन लोग फैशन शो और रैंप वॉक के पीछे छिपी कड़ी मेहनत का अंदाजा भी नहीं लगा पाएंगे।

Hard work before fashion show- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM Hard work before fashion show

अगर आपको कभी मॉडल्स की जिंदगी जीने के लिए कहा जाए, तो आप भी उनकी तरह रैंप वॉक करना चाहेंगे या फिर उनकी तरह अपनी ढेर सारी फोटोज क्लिक करवाना चाहेंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मॉडल्स का काम सिर्फ रैंप पर वॉक करना या फिर फोटोज क्लिक करवाना नहीं होता है? मॉडलिंग में भी बाकी प्रोफेशन्स की तरह कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, तब जाकर एक फैशन शो सफल बन पाता है।

कैसा होता है मॉडल्स का दिन?

सेनिया कार्पोवा रूस की एक मॉडल हैं। सोनिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी जिंदगी की झलकियों को शेयर कर मॉडल्स के दिन भर के रूटीन के बारे में बताया है। रूस की इस मॉडल ने बताया कि फैशन शो से पहले किस तरह उन्हें सुबह-सुबह मीटिंग अटेंड करनी होती है जिसके बाद उन्हें शो और शूट्स के लिए ट्रैवलिंग की तैयारी करनी होती है।

खान-पान पर खास ध्यान

मॉडल्स को एक्सरसाइज के साथ-साथ अपने खान-पान पर भी खास ध्यान देना पड़ता है। मॉडल्स को हेल्दी डाइट प्लान फॉलो करना पड़ता है, जिसमें विटामिन्स और मिनरल्स समेत दूसरे पोषक तत्वों की संतुलित मात्रा मौजूद होती है। 21 साल की ये मॉडल अपनी हेक्टिक मॉडल लाइफ के बारे में अक्सर सोशल मीडिया पर कोई न कोई पोस्ट डालती रहती हैं।

हेयर-मेकअप में लगता है समय

जब मॉडल्स ट्रैवल करके फैशन शो की या फिर शूट की लोकेशन पर पहुंचते हैं, तब उनका हेयर और मेकअप शुरू किया जाता है। रूस की इस मॉडल ने बताया कि उन्हें हेयर और मेकअप में दो घंटे भी लग जाते हैं। हेयर और मेकअप के बीच में ही मॉडल्स को कॉफी और स्नैक्स सर्व किए जाते हैं। इसके बाद मॉडल्स आउटफिट्स पहनती हैं और फिर रैंप पर जाकर कॉन्फिडेंस के साथ वॉक करती हैं। आखिर में फैशन शो के खत्म होने के बाद सभी लोग मिलकर सेलिब्रेशन करते हैं।

 

Latest Lifestyle News