A
Hindi News लाइफस्टाइल फीचर Home Gardening Tips: गमले में उगाएं खेतों जैसे हरे और लाल टमाटर, जानें आसान टिप्स एंड ट्रिक्स

Home Gardening Tips: गमले में उगाएं खेतों जैसे हरे और लाल टमाटर, जानें आसान टिप्स एंड ट्रिक्स

अगर आपको भी बागबानी का शौक है और आप अपने घर के गमलों में सब्जियां और पौधे उगाना चाहते हैं तो इन टिप्स को करें फॉलो

 गमले में टमाटर उगाने के तरीके - India TV Hindi Image Source : SOCIAL गमले में टमाटर उगाने के तरीके

इन दिनों लोगों के बीच होम गार्डनिंग का शौक छाया हुआ है। हर कोई अपने गार्डन या फिर बालकनी को पेड़-पौधों से गुलज़ार रखता है। इसस न केवल घर में हरियाली नज़र आती है बल्कि गर्मी के मौसम में हमें ताज़ी हवा भी मिलती है। कई लोग अपने घर के गार्डन में अब धनिया, लहसुन और मिर्च उगाने लगे हैं और इनका खाने में इस्तेमाल करते हैं। अगर आपको भी ऑर्गेनिक सब्जियां और फल पसंद हैं तो आप अपने बालकनी के गमलों में कई तरह की सब्जियां और फल उगा सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आप घर के गमले में खेतों जैसे टमाटर कैसे उगाएं। चलिए घर के गलमे में टमाटर उगने के एकदम आसान उपाय बताते हैं।

गमले में टमाटर उगाने के लिए ये टिप्स आज़माएं:

  • सही गमले का करें चुनाव: टमाटर उगाने के लिए आप सबसे पहले सही गमले का चुनाव करें। दरअसल, टमाटर के पौधे को बढ़ने के लिए ज़्यादा जगह लगती है इसलिए आप कम से कम 10 से 12 इंच गहरा और 12 से 14 इंच चौड़ा गमले का चुनाव करें। 

  • समान अनुपात में हो मिटटी का मिश्रण: टमाटर के पौधों को बढ़ने के लिए ड्रेंड सॉइल की ज़रूरत होती है। आप मार्केट से तैयार मिट्टी का मिश्रण खरीद सकते हैं या फिर आप घर पर भी मिश्रण बना सकते हैं। इसके लिए आप समान मात्रा में खाद मिट्टी, और रेत को मिलाएं।

  • बीज या पौधे का करें इस्तेमाल: उगाने के लिए उसके बीज और नर्सरी से तैयार पौधे दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप बीज से यह फल उगा रहे हैं तो उन्हें गीले कपड़े में बांधकर 24 घंटे के लिए भिगो दें। गमले में बीज को रोपित करें। ध्यान रखें कि बीज 1/2 इंच गहराई में बोना है।  

  • धूप मिले बराबर: धूप के बिना टमाटर के पौधों नहीं उग सकते हैं। उन्हें कम से कम 6 से 8 घंटे की धूप मिलनी चाहिए। साथ ही जैसे-जैसे टमाटर के पौधे बढ़ते हैं, उन्हें सहारे की ज़रूरत पड़ती है इसलिए आप उन्हें लकड़ी के डंडे से सहारा दे सकते हैं।

  • कीटनाशक स्प्रे छिड़के: टमाटर के पौधों में कीटाणु न लगे इसलिए आप प्याज और लहसुन के छिलके को पानी में डालकर उसका कीटनाशक स्प्रे बना सकते हैं। अगर आपको पौधे पर कोई कीटाणु दिखाई दे तो तुरंत स्प्रे छिड़के।

  • संयम रखें: टमाटर के फल आने में कुछ महीने लग सकते हैं इसलिए आप अपना संयम बनाए रखें और ऊपर दिए गए सभी टिप्स का पालन करें। कुछ ही महीनों में आपके गमले में छोटे-छोटे हरे टमाटर दिखाई देंगे।

 

Latest Lifestyle News