पूरी दुनिया में क्रिसमस की धूम मची है। ऐसे में आप क्रिसमस पार्टी और आपके बच्चे सेंटा का इंतजार कर रहे होंगे। दफ्तरों में क्रिसमस पार्टी की तैयारियां हो रही हैं और दूसरी तरफ बच्चे आधी रात को सजी हुई बग्घी से आने वाले सेंटा से क्या मिलेगा, ये इंतजार कर रहे हैं। अगर आप भी सीक्रेट सेंटा बनकर बच्चों को उपहार देना चाह रहे हैं और तय नहीं कर पा रहे कि क्या देना चाहिए तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। छोटे बच्चों को सीक्रेट सेंटा बनकर ऐसे गिफ्ट्स दें जो उन्हें मस्ती से भर दें और उनकी नॉलेज भी बढ़ाएं। तो चलिए जानते हैं ऐसे ही क्रिसमस उपहारों के बारे में जिन्हें सेंटा बनकर आप अपने बच्चों को दे सकते हैं।
बच्चों को गिफ्ट करें ये तोहफे:
-
छोटे बच्चों को किड्स लैपटॉप दीजिए। वो बच्चे जो एल्फाबेट्स सीख रहे हैं, शब्द बनाना सीख रहे हैं, उन्हें इस खेल में बड़ा मजा आएगा। इतना ही नहीं किड्स लैपटॉप में पोएम्स भी होती हैं और बच्चे इनसे काफी कुछ सीख सकते हैं। दूसरी तरफ बच्चे लैपटॉप लेकर जब खेलेंगे तो वो खुद को आपकी तरह महसूस करेंगे।
-
सात से 15 साल तक के बच्चों को रोबोटिक्स इंजीयरिंग दे। इससे बच्चे की तार्किक शक्ति बढ़ती है। वो रोबोट बनाएगा औऱ मैथ में उसका ध्यान भी बढ़ेगा और खेल खेल में वो काफी कुछ सीख सकता है।
-
भले ही आपने कभी वॉटर मार्बलिंग के बारे में न सुना हो, लेकिन आपके बच्चों ने iPhone से लेकर Nikes तक हर चीज़ पर मार्बलिंग करने वाले लोगों के वीडियो देखे होंगे। यह ऑनलाइन एक लोकप्रिय कला है, और बच्चे इसे करना सीखने के लिए उत्सुक हैं। Coodoo की इस सर्व-समावेशी किट के साथ अपनी इच्छा को पूरा करें।
-
डॉल हाउस या बार्बी का सेट बच्चों के लिए ले सकते हैं। बच्चों को घर बनाना औऱ सजाना बेहद पसंद आता है। इसलिए चाहें तो टेडी बियर भी दे सकते हैं।
Latest Lifestyle News