A
Hindi News लाइफस्टाइल फीचर विनेगर और बेकिंग सोडा से चमकाएं बाथरूम का कोना-कोना, रगड़ने की भी नहीं पड़ेगी जरूरत, ये है ट्रिक

विनेगर और बेकिंग सोडा से चमकाएं बाथरूम का कोना-कोना, रगड़ने की भी नहीं पड़ेगी जरूरत, ये है ट्रिक

Bathroom Cleaning Tips: हर हफ्ते बाथरूम साफ करना एक मुश्किल टास्क लगता है। तो चलिए आपका काम आसान बनाने के लिए हम आपको बाथरूम साफ करने के टिप्स बता रहे हैं। विनेगर और बेकिंग सोडा से बाथरूम का कोना-कोना चमका सकते हैं।

बाथरूम साफ करने के टिप्स- India TV Hindi Image Source : FREEPIK बाथरूम साफ करने के टिप्स

घर की सफाई तो रोज होती है, लेकिन बाथरूम साफ करने का नंबर वीकेंड पर ही आता है। हफ्ते में कम से कम एक बार बाथरूम की डीप क्लीनिंग जरूर कर लेनी चाहिए। इससे जर्म्स खत्म हो जाते हैं और आपका बाथरूम साफ बना रहता है। वैसे कहा जाता है कि अपना बाथरूम खुद ही साफ करना चाहिए। विदेशों में तो सभी लोग खुद ही वॉशरूम की क्लीनिंग करते हैं। अगर आप भी अपने घर का बाथरूम खुद साफ करते हैं तो हम आपका काम आसान कर देते हैं। हम आपको विनेगर और बेकिंड सोडा से बाथरूम साफ करने का तरीका बता रहे हैं। जिससे आप फटाफट बाथरूम का कोना-कोना चमका सकते हैं जानिए कैसे?

विनेगर और बेकिंग सोडा से चमकाएं बाथरूम

  1. सबसे पहले डिटर्जेंट, विनेगर और बेकिंग सोडा की बराबर मात्रा लें और इन्हें पानी में घोलकर एक लिक्विड तैयार कर लें।

  2. अब बाथरूम से सारी चीजों को बाहर निकालकर रख दें और गंदी जगहों से धूल को साफ कर दें।

  3. अब पूरे बाथरूम में विनेगर और सोडा से बने लिक्विड को अच्छी तरह छिड़काव दें।

  4. इससे न सिर्फ बाथरूम की गंदगी दूर होगी बल्कि आपके बाथरूम से आने वाली बदबू भी गायब हो जाएगी। 

  5. इस लिक्विड को आप टॉयलेट क्लीनर की तरह पॉट और वॉशवेसिन में सब तरफ लगाकर छोड़ दें। 

  6. इससे जमा गंदगी ढीली हो जाएगी और माइक्रोफाइबर क्लॉथ से वॉटर टैब और शावर हैड को क्लीन पहले साफ कर लें।

  7. इसके हैंडल पर लगे पानी और दूसरे सारे दाग आसानी से छूट जाएंगे और साफ हो जाएंगे।

  8. अब फर्श और दूसरी जगहों को स्क्रबर और ब्रश की मदद से रगड़कर साफ करें।

  9. इसे रगड़ने में आपको 2-3 मिनट का समय लगेगा और पूरा बाथरूम एकदम नए जैसा चमकने लगेगा।

  10. आप इस ट्रिक से मिनटों में गंदे बाथरूम के कोने-कोने को चमका सकते हैं।

 

 

Latest Lifestyle News