A
Hindi News लाइफस्टाइल फीचर लगातार आ रही सूखी खांसी से हैं परेशान, चाय में मिला कर पिएं ये 4 चीजें

लगातार आ रही सूखी खांसी से हैं परेशान, चाय में मिला कर पिएं ये 4 चीजें

Dry cough remedy: ड्राई कफ की समस्या में अक्सर लोग लंबे समय तक परेशान रहते हैं। ऐसे में चाय में इन चीजों को मिला कर पीना कफ कम करने में मदद कर सकता है।

dry_cough_remedy- India TV Hindi Image Source : FREEPIK dry_cough_remedy

Dry cough remedy: सर्दियों में बहुत से लोगों को ड्राई कफ की समस्या परेशान करती है। सबसे ज्यादा लोग इस बात की शिकायत करते हैं कि उनका कफ इतना सूख गया है कि ये सीन में जम गया है और कंजेशन पैदा कर रहा है। कई बार ये समस्या खांसी में तुंरत एंटीबायोटिक दवा लेने की वजह से भी हो सकती है।  तो, कई बार ये एलर्जी और इंफेक्शन की वजह से भी हो सकती है। ऐसी स्थिति में अगर आप चाय में कुछ चीजों को मिला कर इसका सेवन करें तो इस समस्या से बच सकते हैं। जैसे कि 

1. चाय में मिलाएं शहद 

शहद  खांसी और सर्दी के लक्षणों को कम करने का एक प्राकृतिक तरीका है। यह आंतरिक सूजन को कम करके आपके गले की खराश में भी कुछ राहत प्रदान करता है। शहद बलगम को तोड़ता है और इसे बाहर निकालने में मदद करता है। शहद खांसी की गंभीरता और अवधि को कम करने में भी मदद करता है। तो, अपनी पसंदीदा हर्बल चाय में शहद की कुछ बूंदों को मिलाने से भी कफ को ढीला करने, दर्द को शांत करने और खांसी को दबाने में मदद मिल सकती है।

Image Source : freepikhealthy_tea

न्यू ईयर केक में ट्राई करें ये 3 शुगर फ्री रेसिपी, इन मौसमी फलों का करें इस्तेमाल

2. चाय में मिलाएं नींबू का रस

नींबू विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है।  विटामिन सी आपकी इम्यून सिस्टम को मजबूत करती है और फ्लू के लक्षणों को कम करती है। इसके अलावा ये इंफेक्शन और एलर्जी को भी कम करने में मददगार है और जिससे सूखी खांसी की समस्या से राहत मिल सकती है। 

3. मुलेठी

मुलेठी स्वाद का मीठा और थोड़ा कड़वा होती है। यह अपने एंटीवायरल और एंटी बैक्टीरियल गुणों  के कारण पारंपरिक रूप से सर्दी और खांसी की समस्या में इस्तेमाल होती है। ये बैक्टीरिया और वायरस के विकास को रोकती है और बलगम को तोड़ कर इसे बाहर निकालने में मदद करती है। 

Image Source : freepikdry_cough_remedies

सिर दर्द में किस तेल की मालिश करें? जानें 3 नैचुरल पेनकिलर ऑयल जो मिनटों में दिला सकता है राहत

4. नमक

अगर आपको बहुत ज्यादा सूखी खांसी है तो चाय में नमक मिला कर लें। ये बड़ी तेजी से काम करता है और बलगम को बाहर निकालने में मदद करता है। ये फेफड़ों का ताप बढ़ाता है और बलगम को पिघलाता है। इससे तेजी से बलगम बाहर निकालने में मदद मिलती है।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Lifestyle News