दिवाली के दिन इन 5 जगहों की सफाई करना बिल्कुल न भूलें, माता लक्ष्मी का होगा वास, घर आए मेहमान भी होंगे इंप्रेस
Diwali Final Touch: दिवाली वाले दिन घर को फाइनल टच देना न भूलें। इन 5 जगहों की सफाई दीपावली के दिन जरूर करनी चाहिए। इससे आपके घर में माता लक्ष्मी का आगमन होगा और खुश होंगी।
दिवाली की सफाई वैसे तो सभी घरों में महीनों पहले शुरू हो जाती है। घर के हर कोने की डीप क्लीनिंग की जाती है। लेकिन दिवाली आते-आते घर पर से गंदा होने लगता है। ऐसे में दिवाली वाले दिन अपने घर को फाइनल टच देना न भूलें। ये आपके आशियाने को बेहद खूबसूरत बना देगा। दिवाली के दिन कुछ जगहों की सफाई करने से न सिर्फ घर सुंदर लगता है बल्कि इससे माता लक्ष्मी खुश होती है और आपके घर में आगमन करती है। मेहमान भी आपके घर की डेकोरेशन और सफाई देखकर इंप्रेस हो जाएंगे। इसलिए दिवाली के दिन इन 5 जगहों की सफाई करना बिल्कुल भी न भूलें।
दिवाली के दिन इन 5 जगहों की करें सफाई
-
मुख्य द्वार- दिवाली वाले दिन अपने घर के मुख्य द्वार को जरूर साफ करें। इसी द्वार से आपके घर में माता लक्ष्मी का आगमन होगा। मेन गेट को साफ कर लें। उसके आसपास जमा धूल मिट्टी और गंदगी को गीले कपड़े के क्लीन कर लें। मुख्य द्वार पर खूबसूरत रंगोली बनाएं। गेट पर बंधनबार लगाएं और शुभ लाभ लिखें। रंगोली के साथ कुछ लाइट्स और दीये भी मुख्य द्वार पर जरूर लगाएं। यहीं से दिवाली वाली फील आएगा।
-
कमरे- अब दिवाली वाले दिन अपने कमरों को फाइनल टच देने की बारी है। उस दिन पूरे घर की डस्टिंग करें। फैले हुए सामानों को व्यवस्थित करके रखें। बेड पर नई चादर और कुशन कवर बिछाएं। कमरों में दीपक जलाएं। कुछ अरोमा केंडल या दीए जला दें। इससे आपके रूम में एकदम दिवाली वाली फीलिंग आएगी।
-
किचन- दिवाली के दिन किचनी को भी चमकाना चाहिए। रसोई में मां अन्नपूर्णा का वास होता है। यहीं से घर में बरकत आती है। इसलिए रसोई को अच्छी तरह साफ कर लें। रसोई में फूल और पान के पत्तों से बने बंधनबार लगाएं। नए-नए परवान बनाएं। मेहमानों को खिलाने की तैयारी पहले से ही कर लें। रसोई में भी दीए और खास तरह की केंडल जलाएं।
-
बालकनी- आखिरी लेकिन घर की सबसे खूबसूरत जगह बालकनी होती है। अपनी बालकनी को अच्छी तरह से साफ कर लें। रेलिंग को गीले कपड़े से क्लीन करें। दिवाली की जगमग करती लाइट्स लगाएं। बालकनी में खूबसूरत प्लांट्स को लाइट से सजाएं। बालकनी में दीए जलाएं। इससे आपका ये खूबसूरत प्लेस और अट्रैक्टिव लगेगा।
-
बाथरूम- दिवाली के दिन घर के बाथरूम भी साफ होने चाहिए। घर के बाथरूम की सफाई कर लें। बाथरूम को खुशबूदार बनाने के लिए फ्रेशनेस का इस्तेमाल करें। बाथरूम में खूबसूरत अरोमा वाले कैंडल लगाएं। साफ और नए हैंड टॉवल रखें। इससे बाथरूम साफ और खूबसूरत भी लगेगा।