रिलेशनशिप में अक्सर लोग जाने-अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं तो उनके और उनके पार्टनर के बीच में दूरियां पैदा करने लगती हैं। पार्टनर्स कभी-कभी एक दूसरे के ऊपर बहुत ज्यादा रोक-टोक लगाने लगते हैं। अगर आप भी इस तरह के टॉपिक्स को लेकर अपने पार्टनर को टोकते हैं तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। समय रहते अपनी इस आदत को सुधार लीजिए वरना आपका रिलेशनशिप ज्यादा लंबे समय तक टिक नहीं पाएगा।
पिछले रिलेशनशिप्स को डिस्कस करने से बचें
आपको बार-बार अपने पार्टनर के पिछले रिलेशनशिप्स को डिस्कस नहीं करना चाहिए। अगर आप उनके पुराने रिश्ते को लेकर उनसे बार-बार सवाल करेंगे तो वो आपसे इरिटेट होने लग जाएंगे। पार्टनर से उनके एक्स के बारे में बातचीत करने से उन्हें दुख पहुंच सकता है। अगर आप अपने रिलेशनशिप को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं तो इस तरह के टॉपिक्स पर बातचीत करना अवॉइड करें।
पर्सनालिटी को लेकर कमेंट न करें
आपका पार्टनर कैसे कपड़े पहनता है या फिर कैसा खाना खाता है या फिर उसकी पर्सनालिटी कैसी है, इस तरह के मुद्दों पर रोक-टोक लगाने की आदत आपके रिलेशनशिप को कमजोर कर सकती है।
स्किन से जुड़ी समस्याओं को लेकर न लगाएं रोक-टोक
अपने पार्टनर की स्किन या फिर हेयर से जुड़ी समस्याओं के बारे में बार-बार बात करने से बचना चाहिए। आपके पार्टनर को इस तरह की बातों से स्ट्रेस भी हो सकता है। अगर आप अपने पार्टनर को तनाव नहीं देना चाहते हैं तो आपको इस तरह के मुद्दों पर बातचीत करने से बचना चाहिए।
वजन को लेकर बातचीत करने से बचें
अगर आपके पार्टनर का वेट ज्यादा या फिर कम है, तो आपको उन्हें इस बात पर बार-बार नहीं टोकना चाहिए। उनके वेट को लेकर किसी भी तरह का कमेंट न करें। आपके इस तरह के मजाक को बॉडी शेमिंग की कैटेगरी में शामिल किया जाएगा। आपको अपने पार्टनर को उनकी बॉडी के बारे में बुरा फील कराने का कोई हक नहीं है।
Latest Lifestyle News