बेसिक पेडीक्योर करवाकर कहीं आप भी तो नहीं दे आईं luxury pedicure का दाम, कंफ्यूजन क्लियर कर लें
Basic pedicure: अक्सर हम लोग पार्लर जाते हैं और फिर वहां जाकर समझने की कोशिश करते हैं कि पेडीक्योर में हमें कौन-कौन सी सुविधा मिलेगी। तो, चलिए, फटाफट इसे समझ लेते हैं।
Basic pedicure: हम पार्लर जाते हैं और वहां जाकर सबसे पहले सवाल पूछते हैं कि आपके यहां पेडीक्योर का पैकेज क्या है और इसमें हमें कौन-कौन सी सुविधाएं मिलेंगी। इसके बाद अगर आपको ज्यादा कुछ समझ नहीं आता तो आप सुविधा लेते हैं और जरुरत से ज्यादा पैसा देकर निकल आते हैं। ये असल में आपकी बेवकूफी है क्योंकि आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप पहले समझ लें कि आपको कौन-कौन सी सेवाएं मिलनी चाहिए थी और क्या नहीं मिली। इसलिए हम समझेंगे कि पेडीक्योर के दो प्रकार (Types of pedicure), बेसिक और लग्जरी के बीच क्या है अंतर।
बेसिक पेडीक्योर क्या है-What is basic pedicure in hindi
बेसिक पेडीक्योर (basic pedicure), सबसे सिंपल और प्राथमिक पेडीक्योर होता है। इसमें आमतौर पर
-क्यूटिकल वर्क
-नाखूनों की शेपिंग
- जेल पॉलिश शामिल होती है।
इसे करवाने के दौरान सारा ध्यान आपके नाखून और पैर की सफाई पर होता है। इसके बाद इसके कटिंग करके इन्हें शेप दे दिया जाता है और फिर आप नाखूनों की जेल पॉलिशिंग कर सकते हैं। इससे आपके नाखून खूबसूरत नजर आते हैं।
ऑफिस जाने के लिए बेस्ट हैं ये 3 हेयर स्टाइल, ड्राई हो या सिल्की बाल सब में दिखेंगे आप परफेक्ट
लग्जरी पेडीक्योर-luxury pedicure
लग्जरी पेडीक्योर को deluxe pedicure भी कहते हैं। इसमें न सिर्फ आपके पैरों की साफ-सफाई का ध्यान दिया जाता है बल्कि इनकी मसाज और सुंदर पर अलग से ध्यान दिया जाता है। इस पेडीक्योर में फूट स्क्रब से लेकर मसाज तक कई चीजें शामिल होती हैं। जैसे-
-नेल पॉलिश हटाया जाता है।
-पैरों को साबुन के पानी भिगोया जाता है।
-क्यूटिकल्स का ख्याल रखा जाता है।
-एक्सफोलिएट किया जाता है।
- त्वचा की मोटी और कठोर परतों को स्क्रब करके साफ किया जाता है।
-फटी एड़ियो को ट्रीटमेंट दिया जाता है।
-नाखूनों को ट्रिम करके फाइल किया जाता है।
-पैरों की मालिश की जाती है।
- पैरों को मॉइस्चराइज किया जाता है।
-सूखने के बाद नेल पॉलिशिंग की जाती है।
घर पर चांदी के सामान को मिनटों में चमकाने के लिए अपनाएं ये Tips
तो, इन तमाम बातों का ध्यान रखते हुए ही पेडीक्योर करवाएं और इसके बाद इसी लिहाज जितना पैसा बने, उतना पैसा पे करें। इस तरह से रेगुलर पेडीक्योर लेना आपके पैरों की खूबसूरती बढ़ाने में मददगार है।