इन दिनों खराब लाइफस्टाइल और गलत खानपान की वजह से लोग कई बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। इन्हीं बीमारियों में से एक बीमारी है यूरिक एसिड। यूरिक एसिड शरीर में तब बनता है जब बॉडी में प्यूरीन नाम का केमिकल बढ़ने लगता है। जब ये शरीर में अधिक मात्रा में बनने लगता है तो उस वजह से यूरिक एसिड का लेवल शरीर में बढ़ जाता है। दरअसल, जब आपके खाने में प्यूरिन की मात्रा ज़्यादा हो जाती है और किडनी इसे ठीक से फिल्टर नहीं कर पाती तो यह धीरे-धीरे यह प्यूरिन क्रिस्टल के रूप में जमा होने लगता है। ये क्रिस्टल बॉडी के जॉइंट्स में जाकर गाउट का रूप लेने लगते हैं। जिस वजह से शरीर के सभी जॉइंट्स खासकर जोड़ों में दर्द होने लगता है। ऐसे में अपनी बॉडी से यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए आप अपनी डाइट में हल्का फुल्का बदलाव कर, इसे आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं।
दवाओं के अलावा कुछ घरेलू नुस्खों से भी यूरिक एसिड को कंट्रोल किया जा सकता है। इसे कंट्रोल करने के लिए खाने में स्वाद बढ़ाने वाली धनिया की पत्ती बेहद फायदेमंद है। जानें धनिया पत्ता किस तरह से यूरिक एसिड को नियंत्रित करती है। साथ ही इसके सेवन के तरीके को भी जानें।
धनिया पत्ता यूरिक एसिड करता है कंट्रोल
धनिया की पत्ती में प्रचुर मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट पाया जाता है। इसके साथ ही इसमें एंटी इंफ्लामेट्री गुण भी होते है जो कि पैरों की सूजन कम करने में असरदार हैं। अगर यूरिक एसिड से पीड़ित मरीज धनिया पत्ती की सेवन करेंगे तो इसका फायदा ये होगा कि किडनी स्टोन भी यूरिन के जरिए शरीर से बाहर निकल जाएगा।
ऐसे करें धनिया पत्ता का सेवन
- धनिया पत्ते का सेवन करने से यूरिक एसिड का लेवल शरीर में नियंत्रण में रहता है।
- आप धनिया के पत्ते को पानी से अच्छे से धो लें। इसे पानी में डालकर उबालें और उसे छान लें। इस पानी को रोजाना खाली पीट पीने से यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी।
- इसके आलावा आप इसे सब्जी में ऊपर से डालकर खा सकते हैं। या फिर इसकी चटनी भी बनाकर खा सकते हैं।
(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)
Latest Lifestyle News