A
Hindi News लाइफस्टाइल फीचर Children's Day 2024: बच्चे मन के सच्चे, बाल दिवस के लिए यहां से चुनें सबसे बेहतरीन बधाई मैसेजेस और संदेश

Children's Day 2024: बच्चे मन के सच्चे, बाल दिवस के लिए यहां से चुनें सबसे बेहतरीन बधाई मैसेजेस और संदेश

नेहरू जी को बच्चों से इतना स्नेह और लगाव था कि बच्चे उन्हें प्यार से 'चाचा नेहरू' कहकर ही पुकारते थे। इसी वजह से उनके जन्मदिवस को स्कूलों में बड़े ही जोश के साथ मनाया जाता है। इस खास दिन पर आप ये मैसेज भेजकर बच्चों और बड़ों, दोनों को 'बाल दिवस' की शुभकामनाएं भेजें।

Children's Day 2024- India TV Hindi Image Source : SOCIAL Children's Day 2024

हर साल देश में 14 नवंबर को 'बाल दिवस' यानी 'चिल्ड्रेंस डे' मनाया जाता है। इस दिन देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का भी जन्मदिन है. नेहरू जी को बच्चों से बहुत लगाव था इसलिए उनके निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी जन्मतिथि को 'बाल दिवस' के रूपमें मनाया जाने लगा। नेहरू जी को बच्चों से इतना स्नेह और लगाव था कि बच्चे उन्हें प्यार से 'चाचा नेहरू' कहकर ही पुकारते थे। इसी वजह से उनके जन्मदिवस को स्कूलों में बड़े ही जोश के साथ मनाया जाता है। इस खास दिन पर आप ये मैसेज भेजकर बच्चों और बड़ों, दोनों को 'बाल दिवस' की शुभकामनाएं भेजें।

मां की कहानी थी परियों का फसाना था
बारिश में कागज की नाव थी
बचपन का वो हर मौसम सुहाना था
बाल दिवस की शुभकामनाएं 

खबर ना होती शाम की
ना सुबह का ठिकाना था
थक हार के आते स्कूल से 
फिर भी खेलने तो जाना था
बाल दिवस की शुभकामनाएं 

जब थे दिन बचपन के,
वो थे बहुत सुहाने पल उदासी से ना था नाता,
गुस्सा तो कभी न था आता
बाल दिवस की शुभकामनाएं 

चाचा नेहरू के है हम प्यारे बच्चे 
मां-बाप के राज दुलारे 
आ गया चाचा नेहरू का जन्मदिवस 
आओ मिलकर मनाएं बाल दिवस 
बाल दिवस की शुभकामनाएं 

दुनिया का सबसे सच्चा समय 
दुनिया का सबसे हसीन पल
दुनिया का सबसे अच्छा दिन 
सिर्फ बचपन में मिलता है  
बाल दिवस की शुभकामनाएं 

वो बचपन की अमीरी
न जाने अब कहां खो गई
वो दिन ही कुछ और थे
जब बारिश के पानी में हमारे भी
जहाज चला करते थे
बाल दिवस की शुभकामनाएं 

आज है जन्म दिवस मेरे चाचा नेहरू का,
मेरा उनका नाता दीया बाती का, चाचा का है प्यारा फूल गुलाब,
मैं तो कहूं इंकलाब जिंदाबाद
बाल दिवस की शुभकामनाएं 

 

Latest Lifestyle News