लटकते गालों और झुर्रियों से हैं परेशान? हफ्ते भर में कम कर सकते हैं ये 4 टिप्स
कुछ लोग अपने लटकते गालों से परेशान रहते हैं। उनकी कोशिश रहती है कि कैसे भी करके अपने अपने गालों की चर्बी कम कर सकें। ऐसी स्थिति में ये टिप्स काम आ सकते हैं। कैसे, जानते हैं।
Tips to lose face fat: गालों की चर्बी, कुछ लोगों को जहां अच्छी लगती है वहीं कुछ लोगों को बिलकुल भी पसंद नहीं होती। हालांकि, जब चर्बी गालों से लटकने लगती है तो ये सच में अच्छी नहीं लगती है। ऐसे में बहुत से लोग इस बात से परेशान रहते हैं कि गालों की चर्बी को कैसे कम करें। कुछ लोग 7 दिन के अंदर इस काम को करना चाहते हैं जिसमें कि आप कुछ खास टिप्स की मदद ले सकते हैं। इन टिप्स की खास बात ये है कि ये जितने आसान हैं फॉलो करने में उतने ही आसान तरीके से आप इनके परिणाम भी देख सकते हैं। साथ ही लंबे समय तक इन्हें फॉलो करने से आप परफेक्ट जॉलाइन पा सकते हैं।
गालों की चर्बी कैसे कम करें-Can you lose face fat in a week in hindi
1. रोजाना कार्डियो एक्सरसाइज करें
रोजाना कार्डियो एक्सरसाइज करना गालों की चर्बी को कम करने में मदद कर सकता है। कार्डियो, एक प्रकार का एरोबिक एक्सरसाइज है जो आपके चेहरे को पतला करने में मदद करने में तेजी से काम आ सकता है। इसके अलावा ये फैट जलाने वाला है जिसका असर आ तेजी से अपने चेहरे पर देख सकते हैं।
क्या High BP से है किशमिश का कोई कनेक्शन? जानें कब खाएं और किन स्थितियों में दूरी बनाएं
2. जब समय मिलें करें फेशियल एक्सरसाइज
चेहरे की मांसपेशियों को टोन करने में कुछ फेशियल एक्सरसाइज आपके काम आ सकते हैं। ये चेहरे के व्यायाम आपके चेहरे को पतला दिखा सकते हैं। इनमें आप कई प्रकार की चीजों को कर सकते हैं जैसे कि मछली का मुंह बनाते रहना और गालों को फुला कर इसका मसाज करना। इससे चेहरे की मांसपेशियों की टोनिंग होती है और इसका मोटापा कम होने लगता है। इससे आपको परफेक्ट जॉलाइन पाने में भी मदद मिल सकती है।
3. हफ्ते भर बंद कर दें कार्ब्स का सेवन
रिफाइंड कार्ब्स ब्लड शुगर के स्तर को बढ़ा सकते हैं और अधिक खाने और फैट के संचय को जन्म दे सकते हैं। ऐसे में साबुत या मोटे अनाजों पर स्विच करने से चेहरे की चर्बी कम करने में मदद मिल सकती है। साथ ही अगर आप तेजी से अपने गालों का मोटापा कम करना चाहते हैं तो हफ्ते भर के लिए कार्ब्स का सेवन बंद कर दें।
नारियल पानी से पाएं बेदाग ग्लोइंग स्किन, जानें चेहरे पर इसे लगाने के 3 तरीके
4. ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं
पीने का पानी कैलोरी का सेवन कम कर सकता है और मेटाबोलिज्म बढ़ा सकता है। यह आपके चेहरे में सूजन को रोकने में मददगार है। दरअसल, ये दो तरीके से काम करता है। पहले तो ये फैट बर्निंग के प्रोसेस को तेज कर देता है और दूसरा ये शरीर को डिटॉक्स करके चेहरे की रंगत निखारता है।
(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)