हम खाना बनाने के लिए रसोईघर में गैस चूल्हे का इस्तेमाल रोज़ाना करते हैं। खाना बनाने के बाद हम गैस को रोज़ाना साफ़ भी करते हैं। लेकिन गैस के बर्नर को साफ़ करना भूल जाते हैं. इस वजह से बर्नर पर गंदगी जम जाती है और वह काला हो जाता है जो देखने में बहुत खराब लगता है। ऐसे में आज हम आपको गैस का बर्नर साफ़ करने के आसान उपाय बता रहे हैं। इन टिप्स की मदद से गैस के बर्नर का कालापन तुरंत दूर होगा और वे चमकने लगेंगे। चलिए जानते हैं गैस को चमकाने के उपाय
बर्नर के कालेपन को ऐसे करें साफ:
-
डिशवाशिंग लिक्विड: बर्नर पर लगे गंदे मैल को कॉटन से छुड़ाएं। उसके बाद एक बर्तन में 1 चम्मच डिशवाशिंग लिक्विड डालें और उसमें एक गिलास गुनगुने पानी मिला दें। उसके बाद बर्नर को इसमें डाल दें। जब पानी ठंडा हो जाये तब बर्नर को पानी से बाहर निकालें और इसे स्कॉच ब्राइट से रगड़कर साफ करें। कुछ ही मिनट में बर्नर पर जमी मैल और कालापन तुरंत निकल जायेगा और चमकने लगेगा।
-
नीम्बू का रस और बेकिंग सोडा: पानी गर्म करें और उसमें 1 चम्मच डिशवाश लिक्विड, थोड़ा सा सर्फ डाल दें। इस पानी में आप 1 नीम्बू का रस और 1 चम्मच बेकिंग सोडा डाल दें। अब गैस के बर्नर को को डाल दें और कुछ समय के लिए इसमें रहने दें। 20 मिनट बाद बर्नर को इस पानी से निकालें और किसी पुराने टूथब्रश से बर्नर को अच्छी तरह से साफ करें। आप चाहें तो इसमें दुबारा सर्फ लगाएं और फिर ब्रश से साफ़ करें। कुछ ही मिनटों में काला बर्नर चमकने लगेगा।
-
एप्पल साइडर वेनेगर: एप्पल साइडर वेनेगर से भी गैस के बर्नर को चमका सकते हैं। एप्पल साइडर वेनेगर लें और उसमें गैस बर्नर को डुबोएं। 15 मिनट बाद बर्नर को निकालें और ऊपर नीम्बू और बेकिंग सोडा लगाएं और उसके बाद टूथब्रश से बर्नर को रगड़कर साफ करें। इससे गैस बर्नर का कालापन दूर होगा और वह चमकने लगेगा।
Latest Lifestyle News