घर की साफ-सफाई में बाथरूम की सफाई भी बहुत जरूरी है। आप किसी के बाथरूम को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि घर साफ सुथरा है या नहीं। हालांकि कुछ लोगों के बाथरूम तो चमक रहे होते हैं लेकिन नल और हैंडल जंग खा रहे होते हैं। भले ही कोई स्टेनलेस स्टील के नल लगवा ले, लगातार पानी पड़ने से निशान बन जाते हैं जो धीरे-धीरे जंग खाने लगते हैं। ऐसे में आप बाथरूम के नल और हैंडल को भी आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं जिससे आपके बाथरूम के नल एकदम नए जैसे चमक उठेंगे।
-
नींबू से रगड़ दें- नींबू में एसिडिटिक तत्व होते हैं जिससे जंग और गंदगी को साफ किया जा सकता है। इसके लिए जंग लगे स्थान पर थोड़ा नींबू रगड़ दें। आप चाहें तो नींबू के पानी का घोल इस जगह पर लगा दें। गर्म पानी में थोड़ा नींबू के रस और नमक मिला लें। इसे ब्रश से नल पर गिराते हुए रगड़ दें।
-
विनेगर से चमकाएं- कई बार जंग लगे हुए नल का रंग काला पड़ जाता है। इसकी सफाई के लिए आप विनेगर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे नल पर लगी सारी गंदगी मिनटों में साफ हो जाएगी। बाथरूम का गंदा नल एकदम चमक जाएगा। विनेगर में नमक मिलाकर स्क्रबर या सैंडपेपर से रगड़कर साफ करें।
-
चूना से जंग हटाएं- जंग हटाने के लिए एक कप चूना में आधा चम्मच नमक और पानी मिला लें। इससे पेस्ट जैसा बना लें और 10 मिनट के लिए जंग वाली जगह पर लगाकर छोड़ दें। अब विनेगर डालकर 2-3 मिनट के लिए छोड़ दें। स्क्रबर से रगड़ने पर एकदम साफ हो जाएगा नल।
-
बेकिंग सोडा लगाएं- आप इसके लिए बेकिंग पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा में 2 नींबू का रस मिला लें। इसे 10 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें और फिर सैंडपेपर से रगड़कर साफ कर लें। इससे नल और हैंडल एकदम साफ हो जाएंगे।
Latest Lifestyle News