Basant Panchami 2024: कल का दिन प्रकृति का दिन है, विद्या का दिन है और संगीत का दिन है। ये दिन उन लोगों का है जो इन कामों से जुड़े हुए हैं। तो, ये दिन पीले रंग में सजने है और हर रंग की खूबसूरती को जीने का है तो, इसलिए बसंत पंचमी के इस अवसर पर लोगों को आप इन संदेशों के साथ विश कर सकते हैं। इन विशेज में आपको प्रकृति के तमाम रंग नजर आएंगे तो मां सरस्वती के प्रति आपकी आराधना भी आपको महसूस होगी। तो, आइए एक-दूसरे को देते हैं बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
नव गति, नव लय, ताल छंद नव
नवल कंठ, नव जलद मंद्र रव।
नव नभ के नव विहग वृंद को
नव पर नव स्वर दे
वीणावादिनी वर दे..................
उमंग दिल में और आंखों में है प्यार
खुशियां लेकर आया बसंत का त्योहार
आप सभी को बसंत का हार्दिक उपहार।
रंग बरसे पीला और छाए
सरसों सी उमंग,
आपके जीवन में सदा आए
बसंत के ये अनमोल रंग छा जाएं,
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
मां तू स्वर की है दाता
तू ही है वर्णों की ज्ञाता
तुझमें ही नवाते हम शीश
हे मां सरस्वती दे हमें अपना आशीष
Image Source : socialbasant panchami 2024 wishes whatsapp messages
तू स्वर की दाता है,
तू ही वर्णों की ज्ञाता।
तुझमें ही नवाते शीष,
हे शारदा मैया, दे अपना आशीष।
जीवन में रंग हो बसंत सा
हवा में गंध को बसंत सा
चेहरे पर प्रकृति सी सुंदरता हो
मन सदा प्रेम में रमता हो
पीले पीले सरसों के फूल, पीली उड़े पतंग,
रंग बरसे पीला और छाए सरसों सी उमंग।
आपके जीवन में सदा रहे वसंत के रंग।
Latest Lifestyle News