हर साल माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी के रूप में मनाया जाता है। इस साल 5 फरवरी को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन मां सरस्वती और विद्या की खास पूजा की जाती है। बसंत पंचमी से वसंतोत्सव की शुरुआत भी होती है और यह वसंतोत्सव होली तक चलता है। इस उत्सव को मदनोत्सव के रूप में भी मनाया जाता है। ऐसे में अगर आप भी बसंत पंचमी मना रहे हैं तो अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवारवालों को इन तस्वीरों और खास मैसेजेस के द्वारा उन्हें शुभकामनाएं दे।
Image Source : india tvBasant Panchami 2022
पीले-पीले सरसों के फूल, पीली उड़ी पतंग
रंग बरसे पीले और छाए सरसों की उमंग
जीवन में आपके रहे हमेशा बसंत के ये रंग
आपके जीवन में बनी रहे खुशियों की तरंग
Image Source : india tvBasant Panchami 2022
वीणा लेकर हाथ में
सरस्वती हो आपके साथ में
मिले मां का आशीर्वाद आपको हर दिन
मुबारक हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन
बसंत पंचमी 2022 की शुभकामनाएं
Image Source : india tvBasant Panchami 2022
साहस शील हृदय में भर दे,
जीवन त्याग से भर दे,
संयम सत्य स्नेह का वर दे,
माँ सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दे।
हैप्पी बसंत पंचमी।
Image Source : india tvBasant Panchami 2022
सरस्वती पूजा का ये प्यारा त्योहार,
जीवन में लाएगा खुशियां अपार
सरस्वती विराजे आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं
Latest Lifestyle News