Happy April Fools' Day 2022 Wishes in Hindi: एक अप्रैल को फूल डे मनाया जाता है। इस दिन लोग अलग-अलग तरीके से अपने करीबियों के साथ प्रैंक बनाने की जुगत में रहते हैं। पहली बार सन् 1381 में एक अप्रैल को फूल डे मनाया गया, तब से ये इस दिन को मनाया जाने लगा। कहा जाता है कि इंग्लैंड के राजा रिचर्ड सेकेंड और बोहेमिया ने रानी एनी से सगाई का ऐलान किया और कहा कि दोनों 32 मार्च 1381 को सगाई करेंगे। पूरी जनता खुश हो गई लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि 32 मार्च तो होता ही नहीं है। कहा जाता है कि इसके बाद से ही ये हर साल 1 अप्रैल को मूर्ख दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।
आप भी अपनों के साथ प्रैंक बनाना चाहते हैं और आपको कोई आइडिया नहीं मिल रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है।
- प्रैंक करने के लिए आप कागज को काट कर कॉकरोच बना लें और उन्हें टेबल लैंप के ऊपर चिपका दें। कागज की परछाई से टेबल लैंप पर कॉकरोच नजर आएगा और लोग उससे डरेंगे। मगर जब सच्चाई पता चलेगी तो लोग खूब हंसेगे।
- अगर आपका दोस्त ओरियो लवर हैं, तो हमारे पास आपके लिए सबसे अच्छा प्रैंक है। बिस्कुट में क्रीम को कुछ वेनिला स्वाद वाले टूथपेस्ट से बदल सकते हैं।
- अगर आप ऑफिस में किसी के साथी के साथ प्रैंक कर रहे हैं तो सीट के नीचे वैक्यूम हॉर्न लगा सकते हैं। जैसे ही वह सीट पर बैठने की कोशिश करेंगे तो हॉर्न बन उठेगा। उस वक्त सभी को हंसी आएगी।
- अपने बाथरूम में साबुन बार को नेल पेंट से पेंट करें। अपने परिवार और रूममेट्स को शॉवर लेते समय साबुन बार का इस्तेमाल करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
- बाथरूम के जोड़ी जूते और जींस रखें जिससे ऐसा लगेगा कि बाथरूम पहले से ही ऑक्यूपाइड है।
Latest Lifestyle News