शादी-विवाह की बात होती है तो उसकी शुरुआत होती है मेहमानों को शादी का निमंत्रण कार्ड (Invitation Card) भेजकर। शादी की तारीख पक्की होने के बाद लोग सबसे पहले कार्ड ही छपवाते हैं ताकि लोगों को समय रहते शादी की तारीफ पता चल जाए और वो अपनी तैयारियां शुरू कर सकें। पहले तो लोक पुराने सैंपल देखकर शादी के कार्ड चुन लिया करते थे, लेकिन अब जमाना काफी बदल चुका है। वेडिंग कार्ड काफी मॉर्डन और स्टाइलिश हो गए हैं। अब बॉक्स वाले वेडिंग कार्ड से लेकर, म्यूजिक और चॉकलेट्स वाले वेडिंग कार्ड का जमाना है। अगर आपका भी शादी का प्लान है और आप शादी का कार्ड छपवाने को सोच रहे हैं और डिजाइन समझ में नहीं आ रही है, और आपको सही जगह की तलाश है जहां से आप अपने वेडिंग कार्ड छपवा सकें तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं।
आजकल कैरीकेचर्स इनविटेशन, लेजर कट बॉक्स, क्रॉसवर्ड कार्ड डिजाइन्स, Itinerary Style Invite, Burned Effect To Invite, मिरर इन्वाइट, बॉक्स कार्ड इन्वाइट, पहेली स्टाइल इनवाइट, Florals With Embellished Invite और एक्रिलिक कार्ड विद वॉटर कलर जैसे वेडिंग इन्वाइट कार्ड चलन में हैं।
Wedding Invites
नोएडा-दिल्ली, मुंबई, लखनऊ समेत तमाम ऐसे शहर हैं जहां इस तरह के वेडिंग कार्ड छपते हैं। आप VIBGYOR से ऐसे डिजायनर कार्ड्स छपवा सकते हैं। Vibgyor में बेबी शॉवर से लेकर शादी-ब्याह, कॉरपोरेट कार्ड्स छपते हैं साथ ही गिफ्ट और पैकेजिंग की भी व्यवस्था है। Vibgyor की ओनर सनम भसीन अरोड़ा ने बताया कि हम इन कार्ड्स में पर्सनल टच देने की कोशिश करते हैं।
नीचे दी गई तस्वीरों में आप आजकल चल रहे डिजाइनर कार्ड की तस्वीरें देख सकते हैं-
Wedding Invites
Wedding Invites
Wedding Invites
Wedding Invites
Wedding Invites
Wedding Invites
Wedding Invites
Wedding Invites
Latest Lifestyle News