A
Hindi News लाइफस्टाइल फीचर शाहरुख खान के बेटे अबराम के इन मिसमैच जूते की हो रही है खूब चर्चा, कीमत इतनी

शाहरुख खान के बेटे अबराम के इन मिसमैच जूते की हो रही है खूब चर्चा, कीमत इतनी

बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम की इन दिनों चर्चा का विषय बन गए है। उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है। जिसमें वह 2 कलर के जूते पहने हुए नजर आ रहे है। अबराम इन मिसमैच फैशन ट्रेंड के कारण सुर्खियों में आ गए है।

abram with mother- India TV Hindi abram with mother

नई दिल्ली: बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम की इन दिनों चर्चा का विषय बन गए है। उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है। जिसमें वह 2 कलर के जूते पहने हुए नजर आ रहे है। अबराम इन मिसमैच फैशन ट्रेंड के कारण सुर्खियों में आ गए है।

हाल में ही गौरी खान के साथ अबराम और करण जौहर के बच्चे यश और रुही की तस्वीर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में अबराम ब्लू और रेड कलर रे मिसमैच जूते पहने हुए नजर आ रहे हैं। ऐसा नहीं है कि उन्होंने यह पहली बार पहना हो।

इससे पहले 29 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में अपने पापा शाहरुख खान और मां गौरीन खान के साथ वोट डालने के लिए साथ गए थे। उस समय भी अबराम इसी जूते को पहने हुए नजर आएं थे।

Abram

शाहरुख खान ने तस्वीर शेयर कर बताया कि अबराम को बोटिंग और वोटिंग में कंफ्यूजन है। जिसके कारण उसे वोटिंग बूथ लेकर आए थे।

अबराम अपनी स्टाइल के कारण काफी सु्र्खियों में रहते है। अब बात करें इन जूतों की तो आपको बता दें कि यह  Balenciaga ब्रांड के हैं।

अब इनकी कीमत की बात करें तो इन जूतों की कीमत करीब 20 हजार बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा पति निक जोनस के साथ ग्लैमरस अवतार में आईंं नज़र, तस्वीरों से नजर हटाना मुश्किल

एयरपोर्ट पर आलिया भट्ट अजीब Bags के कारण हो गई बुरी तरह ट्रोल, बैग्स की कीमत 5 लाख से ज्यादा

Latest Lifestyle News