महालया हर साल नवरात्र शुरू होने से एक दिन पहले मनाई जाती है।इसे देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को महालया की शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट करके देशवासियों की खुशी की कामना की है।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया- शुभो महालाया। हम अपने जीवन में खुशी की प्रचुरता के लिए प्रार्थना करते हैं। सभी लोग स्वस्थ और समृद्ध रहें। मां दुर्गा का आशीर्वाद समाज पर हमेशा बना रहे।
आपको बता दें महालया के अगले दिन मां दुर्गा की पूजा के लिए कलश स्थापना की जाती है। महालया पर जहां श्राद्ध खत्म होते हैं वहीं अगले दिन नवरात्र शुरू हो जाते हैं। तब से अगले 10 दिन तक मां दुर्गा की पूजा की जाती है। महालया के दिन मूर्तिकार मां दुर्गा की आंखों को तैयार करते हैं इसलिए इसे खास माना जाता है। इसका अर्थ यह है कि महालया के बाद ही मां दुर्गा की मूर्तियों को अंतिम रूप दिया जाता है और पांडालों में मूर्तियां स्थापित की जाती है।