A
Hindi News लाइफस्टाइल फीचर प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी महालया की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी महालया की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ट्वीट करके शुभो महालया की शुभकामनाएं दी हैं।

Narendra modi wishes shubho mahalya- India TV Hindi Narendra modi wishes shubho mahalya

महालया हर साल नवरात्र शुरू होने से एक दिन पहले मनाई जाती है।इसे देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को महालया की शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट करके देशवासियों की खुशी की कामना की है।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया- शुभो महालाया। हम अपने जीवन में खुशी की प्रचुरता के लिए प्रार्थना करते हैं। सभी लोग स्वस्थ और समृद्ध रहें। मां दुर्गा का आशीर्वाद समाज पर हमेशा बना रहे।

आपको बता दें महालया के अगले दिन मां दुर्गा की पूजा के लिए कलश स्थापना की जाती है। महालया पर जहां श्राद्ध खत्म होते हैं वहीं अगले दिन नवरात्र शुरू हो जाते हैं। तब से अगले 10 दिन तक मां दुर्गा की पूजा की जाती है। महालया के दिन मूर्तिकार मां दुर्गा की आंखों को तैयार करते हैं इसलिए इसे खास माना जाता है। इसका अर्थ यह है कि महालया के बाद ही मां दुर्गा की मूर्तियों को अंतिम रूप दिया जाता है और पांडालों में मूर्तियां स्थापित की जाती है।

Also Read:

Mahalaya 2019: महालया से होती है नवरात्र की शुरुआत, अपने परिजनों को यूं करें विश, जानें इसके बारे में सब कुछ

Navratri 2019: नवरात्रि के 9 दिन, मां दुर्गा के नौ रुपों को लगाएं ये 9 भोग

Latest Lifestyle News