'पारसी न्यू ईयर' 16 अगस्त को मनाया जा रहा है। इस दिन इस समुदाय के सभी लोग घर को सजाते हैं और तरह-तरह के पकवान बनाते हैं। 'पारसी न्यू ईयर' के नए साल को 'नवरोज' भी कहते हैं। अगर आप भी अपने किसी पारसी दोस्त को जानते हैं तो इन मैसेज और तस्वीरों के जरिए उन्हें नए साल की बधाई भेजें।
Image Source : INDIA TVParsi New Year
ऋतु से बदलता पारसी साल
नए वर्ष की छाती मौसम में बहार,
बदलाव दिखता प्रकृति में हर तरफ
ऐसे होता नवरोज का त्योहार।
Image Source : INDIA TVParsi New Year
पिछली यादें गठरी में बांधकर
करें नववर्ष का इंतजार,
लाए खुशियों की बारात,
ऐसी हो नवरोज की परम्परागत शुरुआत।
Image Source : INDIA TVParsi New Year
वृक्षों पर सजती नए पत्तों की बहार
हरियाली से महकता प्रकृति का व्यवहार,
ऐसा सजता है नवरोज का
मौसम ही कर देता नववर्ष का सत्कार।
Image Source : INDIA TVParsi New Year
शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार
मीठे पकवानों की होती चारों तरफ बहार,
मीठी बोली से करते,
सब एक दूजे का दीदार
चलो मनाएं नवरोज इस बार।
Image Source : INDIA TVParsi New Year
कोयल गाये हर डाल-डाल, पात-पात
खुश माह की शुक्ल प्रतिपदा का हैं अवसर
खुशियों से बीते नव वर्ष का हर एक पल
पारसी 'नवरोज' की हार्दिक शुभकामनाएं।
Latest Lifestyle News