ऑफिस में आपके डेस्क की हालत बताती है आप अपने काम से कितना करते हैं प्यार
ऑफिस में एक जगह बैठकर काम करना अपने आप में बड़ी बात होती है। कई बार एक जगह काम करना आपके शरीर के साथ-साथ दिमाग में को भी काफी इफेक्ट करता है।
नई दिल्ली: ऑफिस में एक जगह बैठकर काम करना अपने आप में बड़ी बात होती है। कई बार एक जगह काम करना आपके शरीर के साथ-साथ दिमाग के लिए भी हानिकारक हो सकता है। ऑफिस में घंटो बैठकर काम करते हैं तो आपको अपनी डेस्क और उसके आसपास की जगहों को अच्छे तरीके से रखने की जरूरत है। इसके लिए हम आपको बता रहे हैं कुछ खास टिप्स।
हम अपने घर को सजाने के लिए तो क्या कुछ नहीं करते, लेकिन जब बात ऑफिस डेस्क को सजाने की आती है, तो उसकी जिम्मेदारी हम ऑफिस वालों पर छोड़ देते हैं। आप अपने दिन के 8 से 10 घंटे ऑफिस में बिताती हैं, इसलिए जिस प्रकार घर को सजाने और साफ करने के बाद आपको एक नई उर्जा मिलती है, उसी प्रकार अच्छे डेक्स का असर आपके काम पर भी पड़ता है।
सिर्फ जरूरत का सामान
अपनी डेस्क पर सिर्फ जरूरत का सामान रखें। डेस्क जितनी खाली होगी, उतनी ही अच्छी दिखेगी। इसलिए बाकी चीजों को डेस्क से हटाकर किसी अन्य जगह पर रखें। इससे डेस्क साफ लगेगा और आपको जरूरत की चीजें ढूंढने में भी आसानी होगी।
काम की लिस्ट जरूरी
अपने डेस्क में आंखों की सीध में जरूरी कामों की लिस्ट चिपकाएं। ऐसा करने से वह लिस्ट बार-बार आपकी आंखों के सामने आती रहेगी और आपको याद रहेगा कि आपको कौन-सा जरूरी काम कब करना है।
कोट्स जो दें मोटिवेशन
अपने डेस्क पर कुछ मोटिवेशनल कोट्स लगाएं। जब भी आप थोड़ा मायूस और निराशाजनक सि्थति को महसूस करें, तो उस कोट को पढ़कर आप में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होगा
हरियाली देगी ताजगी
डेस्क पर थोड़ी हरियाली भी आपको अच्छा महसूस करा सकती है। अपने आसपास पौधों को रखने से आप काफी ताजगी महसूस करेंगी। डेस्क पर मनीप्लांट या कोई भी पौधा लगाएं, जिसे सूरज की रोशनी की अधिक जरूरत न हो।
किताबों के लिए ब्रेक
अपने डेस्क पर अपनी पसंदीदा किताबें जरूर रखें, ताकि जब काम से ब्रेक लेना हो, तो कुछ समय के लिए उन्हें पढ़ सकें। अपनी पसंद की किताब को पढ़कर आप तनावमुक्त होंगी और अच्छा महसूस करेंगी।
यह भी है जरूरी
अपने ऑफिस के डेस्क को सिर्फ जानकारी से भरा हुआ ही न बनाएं। डेस्क पर कोट्स के साथ कुछ ऐसी चीजें भी लगाएं, जो आपको पसंद हो। आप यहां पर सॉफ्ट टॉय भी रख सकती हैं या अपने माता-पिता से जुड़ी कोई ऐसी चीज, जो आपको हर वक्त सकारात्मक ऊर्जा देती रहे।
विचार भी हैं जरूरी
पेनहोल्डर, पेपर स्टैंड, डायरी या छोटी नोटबुक भी हमेशा अपने डेस्क पर रखें, ताकि जो भी नए विचार आपके दिमाग में आए, उसे उसी पल लिख सकें।
आपके अपने डेस्क पर एक सबसे जरूरी चीज, आपके अपनों की तस्वीर जरूर होनी चाहिए। उनकी तस्वीर से आपको मोटिवेशन मिलता है। काम करते-करते अगर आपकी नजर अपने किसी खास के चित्र पर पड़ जाए, तो ऊबाऊ काम भी आपके लिए आसान हो जाता है।