बिना बालों की खूबसूरत 'दुल्हन', जो दे चुकी है 1 नहीं 2 बार कैंसर को मात
दुल्हन जिसके माथे पर बिंदी, होठों पर प्यारी सी मुस्कान के साथ हाथ-पैरौं पर रची मेहंदी के साथ पहना हुआ खूबसूरत सी साड़ी। अब आप सोच रहे होगे कि इसमें क्या नया है। आपकी बात ठीक है, मगर आपने इस दुल्हन के बारे में अभी पूरी बात नहीं सुनी है।
दुल्हन जिसके माथे पर बिंदी, होठों पर प्यारी सी मुस्कान के साथ हाथ-पैरौं पर रची मेहंदी के साथ पहना हुआ खूबसूरत सी साड़ी। अब आप सोच रहे होगे कि इसमें क्या नया है। यह तो हर दुल्हन का गेटअप होता है लेकिन हम आपको एक ऐसी दुल्हन के बारें में बता रहे है जो कि अपने बालों में कजरा नहीं लगा सकती, एक अच्छा सा हेयरस्टाइल नहीं बना सकती। क्योंकि उसके सिर पर बाल ही नहीं है। जी हां इस दुल्हन का नाम है वैष्णवी पूवेंद्रन पिल्लै। जिसे प्यार से नवी बुलाते है। जिसकी हर एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रखी है। जानें आखिर क्या है इनकी कहानी। जो बन चुकी है इंटरनेट सेंसेशन।
नवी ने हाल में ही इंस्ट्राग्राम में कुछ तस्वीरे शेयर की। उनका अकाउंट नवी इंद्रन पिल्लै नाम से है। जो कि तमिलनाडु की रहने वाली है। लेकिन वह मलेशिया में रहती है। आपको बता दें कि नवी सर्वाइकल कैंसर है। इससे पहले उन्होंने 2 बार कैंसर को मात दी है। जी हां पहली बार उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हुआ । जिससे निजात पाने के बाद उन्हें लिवर-बैकबोन कैंसर हुआ। हाल में ही उन्होंने आखिरी कीमोथेरपी सेशन पूरा किया। जिसके कारण उनके बाल गिर गए थे।
हर कोई चाहता है कि शादी के दिन वह सबसे बेस्ट लगे, लेकिन एक कैंसर पीड़ित के लिए यह सोचना भी मुश्किल भरा है लेकिन नवी के लिए यह आसान नहीं था लेकिन उन्होंने कुछ ऐसा किया जिससे वो इंटरनेट पर तो छा ही गईं, साथ ही कैंसर से जूझ रहे न जाने कितने लोगों के लिए हौसले की वजह बन गईं।
नवी से हर कोई एंस्पायर हो रहा है। हर कोई यहीं बोल रहा है कि इतनी मुश्किल में कोई खुल कर जीना सीखे तो बस नवी से सीखे।
एक नहीं 2 बार हो चुका कैंसर
वैष्णवी को ब्रेस्ट कैंसर हो गया था। इलाज और कीमोथेरपी के बाद जब उन्हें लगा कि वह पूरी तरह से ठीक हो गई हैं और कैंसर फ्री हो चुकी हैं उसी वक्त उन्हें पता चला कि उनका कैंसर लिवर और रीढ़ की हड्डी में भी फैल चुका है। उन्होंने दोबारा ट्रीटमेंट और कीमोथरेपी करवायी और 5 साल तक इलाज चलने के बाद 2018 में उन्हें फिर से कैंसर-फ्री घोषित किया गया।
बाल जाना बहुत ही मुश्किल भरा पल
इस बारें में वैष्णवी कहती है कि अपने बालों को खोना मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती थी। मुझे ऐसा लगा कि अब मैं इतनी खूबसूरत नहीं रही कि कोई मुझे प्यार करे। इतना ही नहीं मुझे ऐसा लगा कि बिना बालों के मैं कभी दुल्हन की तरह दिखना तो दूर फील भी नहीं कर पाऊंगी।
कराया बोल्ड इंडियन ब्राइड फोटोशूट
वैष्णवी न अपनी झिझधक को साइड में रखकर ब्राइडल फोटोशूट कराया। जिसे नाम 'बोल्ड इंडियन ब्राइड' दिया गया। इस ब्राइडल फ़ोटोशूट की सबसे प्यारी बात ये है कि उन्होंने किसी तस्वीर में अपने बिना बालों वाले सिर को ढंकने की ज़रा भी कोशिश नहीं की है। तस्वीरों में या तो उनका सिर बिल्कुल खुला है या फिर उस पर एक झीनी सी ओढ़नी है जिसमें उनका सिर साफ़ नज़र आ रहा है।
इसके अलावा इन तस्वीरों में एक खास बात है कि नवी के चेहरे में जरा सा बी गम नहीं नजर आ रहा है। वह हर एक तस्वीर में हसंती-खिलखिलाती हुई नजर आ रही है।
उन्होंने अपनी ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं और साथ में ऐसी बातें लिखीं हैं जो किसी को भी संघर्ष का दामन थामे रखने का हौसला देंगी।
नवी ने रखा ये लुक
नवी ने ब्राइट रेड साड़ी, मेहंदी से सजे हाथ और पैर, डीप रेड कलर की लिपस्टिक, हेवी जूलरी और चेहरे पर प्यारी इस मुस्कान से हर किसी का दिल जीत लिया।
Best & Worst Foods for Belly Fat: बैली फैट से निजात पाने के लिए करें इन चीजों का सेवन
Dengue Fever: जानें डेंगू के लक्षण साथ ही जानिए बचने के बेहतरीन घरेलू उपाय
'सोनचिड़िया' एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने इस तरह 4 महीने में 32 किलो वजन किया कम, आप भी करें फॉलो