National Farmer's Day 2020: राष्ट्रीय किसान दिवस पर व्हाट्सएप, फेसबुक पर ऐसे दें शुभकामनाएं
हर साल 23 दिसंबर को, भारत राष्ट्रीय किसान मनाकर किसानों की मेहनत और सेवा का सम्मान करता है। यह दिन हमारे पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की याद में मनाया जाता है।
National Farmer's Day 2020: हर साल 23 दिसंबर को, भारत राष्ट्रीय किसान दिवस या किसान दिवस मनाकर किसानों की मेहनत और सेवा का सम्मान करता है। यह दिन हमारे पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की याद में मनाया जाता है। एक किसान नेता के रूप में, उन्हें 'भारत के किसानों के चैंपियन' के रूप में संदर्भित किया गया था क्योंकि उन्होंने किसानों के लाभ और कृषि अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए कई योजनाएं शुरू की थीं। साथ ही, उन्होंने लघु और सीमांत किसानों के मुद्दों को सामने लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
1959 में नागपुर कांग्रेस अधिवेशन में, चौधरी चरण सिंह ने भी तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की सामूहिक और समाजवादी भूमि नीतियों का विरोध किया। किसानों के समुदाय के लिए उनके योगदान और काम को स्वीकार करते हुए, सरकार ने इस दिन को राष्ट्रीय किसान दिवस या किसान दिवस के रूप में मनाने का निर्णय किया।
राजनाथ सिंह ने किसान दिवस पर फिर दोहराया, प्रधानमंत्री किसी सूरत में किसानों का अहित नहीं होने देंगे
National Farmers Day 2020: Quotes, Shayari, Wishes,Facebook post, Whatsapp Status on Farmer
1- एक बार आकर देख कैसा, ह्रदय विदारक मंजर हैं,
पसलियों से लग गयी हैं आंते, खेत अभी भी बंजर हैं।
2- जमीन जल चुकी है आसमान बाकी है,
सूखे कुएँ तुम्हारा इम्तहान बाकी है,
वो जो खेतों की मेढ़ों पर उदास बैठे हैं,
उनकी आंखों में अब तक ईमान बाकी है।
बादलों बरस जाना समय पर इस बार,
किसी का मकान गिरवी तो किसी का लगान बाकी है।
राजनाथ ने 'किसान दिवस' पर राष्ट्र के किसानों को दी बधाई, कहा- सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ बातचीत कर रही है
3- छत टपकती हैं, उसके कच्चे घर की, फिर भी वो किसान करता हैं दुआ बारिश की।
National Farmers Day: किसान आंदोलन के बीच 'किसान दिवस', नहीं खाएंगे एक टाइम का खाना
4- किसानो से अब कहाँ वो मुलाकात करते हैं, बस ऱोज नये ख्वाबों की बात करते हैं।
किसान आंदोलन से अब तक कारोबार को कितना नुकसान, व्यापार संगठन ने दिए आंकड़े
5- मत मारो गोलियो से मुझे,
मैं पहले से एक दुखी इंसान हूँ,
मेरी मौत कि वजह यही हैं,
कि मैं पेशे से एक किसान हूँ।
6- ये सिलसिला क्या यूँ ही चलता रहेगा, सियासत अपनी चालों से कब तक किसान को छलता रहेगा।
7- जिसकी आँखो के आगे,
किसान पेड़ पे झूल गया,
देख आईना तू भी बन्दे,
कल जो किया वो भूल गया।