A
Hindi News लाइफस्टाइल फीचर लॉकडाउन 3: 4 मई से खुल जायेंगी शराब की दुकानें, लेकिन रखिएगा इन बातों का ख़याल

लॉकडाउन 3: 4 मई से खुल जायेंगी शराब की दुकानें, लेकिन रखिएगा इन बातों का ख़याल

 दो हफ़्ते तक बढ़े इस लॉकडाउन में कई राहत भी मिल रही हैं। इसमें एक राहत ये है कि शराब की दुकानें खुल जायेंगी। 

<p>लॉकडाउन 3: 4 मई से खुल...- India TV Hindi Image Source : लॉकडाउन 3: 4 मई से खुल जायेंगी शराब की दुकानें, लेकिन रखिएगा इन बातों का ख़याल 

लॉकडाउन पर बड़ा फ़ैसला आ गया है, 4 मई से लॉकडाउन 3 शुरू होने जा रहा है जो कि 17 मई तक चलेगा। दो हफ़्ते तक बढ़े इस लॉकडाउन में कई राहत भी मिल रही हैं। इसमें एक राहत ये है कि शराब की दुकानें खुल जायेंगी। बहुत सारे ऐसे लोग थे जो इस चीज़ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे कि शराब की दुकानें कब खुलेंगी। अगर आप भी उनमें से हैं तो इन बातों का ख़याल रखिएगा।

सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन ज़रूर करें

शराब  लेने जायें तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना मत भूलिएगा। ये बेहद ज़रूरी है, वरना आप लेने गए शराब और घर बीमारी लेकर आ गए।

मात्रा का ध्यान रखिएगा

शराब की दुकान खुल गयी इसका मतलब ये नहीं कि अब आपको आज़ादी मिल गयी कितना भी पीने की। क्यूँकि बहुत दिन से आपने ऐल्कहॉल का सेवन नहीं किया है ऐसे में अचानक बहुत सारा सेवन आपको बीमार कर सकता है।

मत करिएगा स्टोर

लिकर शॉप्स खुल गयी हैं और आप दुकान तक पहुँच गए हैं तो संचय मत  कीजिएगा, जितना ज़रूरी हो उतना ही ख़रीदकर घर लाएँ।

सबसे ज़रूरी बात ये है कि शराब का सेवन करना नुक़सानदायक होता है, ये बात ज़रूर सोचिए, और जितना कम हो सके उतना कम इसका सेवन करें या ना करें।

Latest Lifestyle News

Related Video