नई दिल्ली: Rose Day(रोज डे), Propose Day(प्रपोज डे), Chocolate Day(चॉकलेट डे), Teddy Day(टेडी डे), Promise Day(प्रॉमिस डे) के बाद आज है kiss day(किस डे)। प्यार, मोहब्बत, गिफ्ट, चॉकलेट, मस्ती, इजहार का महीना फरवरी कई मायनों में हर किसी के लिए खास होता है। प्यार करने वालों के लिए फरवरी बहुत ही खास होता है। सिर्फ इतना ही नहीं प्यार करने वालों के लिए सबसे बड़ा दिन वैलेंटाइन डे इसी महीने के 14 तारीख को पूरी दुनिया में हर साल मनाया जाता है। लेकिन 14 से 7 दिन पहले ही वैलेंटाइन विक शुरुआत होती है। जैसा कि आपको पता है अभी वैलेंटाइन विक चल रहा है है तो आज हम किस डे के बारे में बात करेंगे।
वैलेंटाइन विक की शुरुआत हर साल की तरह इस साल भी 7 फरवरी से हो गई है। सबसे पहले रोज डे मनाया जाता है, रोज के दिन पार्टनर एक दूसरे को रोज देकर विश करते हैं। रोज डे के अगले दिन प्रपोज डे मनाया जाता है और इस दिन लोग अपने पार्टनर के सामने प्यार का इजहार करते हैं। प्रपोज के बाद चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे और फिर आता है किस डे की बारी। यानि वैलेंटाइन डे के एक दिन पहले आता है किस डे। अगर आप भी इस दिन को खास बनाना चाहते हैं या आपके पार्टनर आपसे दूर है तो आप भी इस खास अंदाज में उसे विश कर सकते हैं।
happy kiss day 2019
happy kiss day 2019
happy kiss day
kiss day 2019
हैप्पी किस डे 2019
हैप्पी किस डे 2019
ये भी पढ़ें:
किस डे: यह है दुनिया का एकलौता कपल, जिसने इतने घंटो तक किया Kiss
Isn't It Romantic के प्रीमियर में पति निक के साथ प्रियंका चोपड़ा दिखीं स्टनिंग अवतार में, देखें तस्वीरें
Latest Lifestyle News