घर के कूलर को इस जुगाड़ से बना लीजिए AC, लागत मात्र 30 रुपए
अपने कूलर को AC में तब्दील करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होगा। महज एक उपाय उसे ठंडी हवा फेंकने के लिए तैयार कर देगा।
चिपचिपी गर्मी का मौसम आ चुका है और घरों में पंखों के साथ साथ कूलर एसी भी चलने लगे हैं। एयर कंडीशनर के बारे में कहा जाए तो ये घर को ठंडा तो कर देते हैं लेकिन बाहर गर्मी बढ़ा देते हैं। सब जानते हैं कि जलवायु परिवर्तन में एयर कंडीशनर से निकलने वाली गैसों का बड़ा योगदान है। दूसरी बात हर कोई एसी खरीद नहीं सकता है। इसलिए हम आपके लिए लाए हैं ऐसा शानदार जुगाड़ जो आपके घर में लगे डैजर्ट कूलर को ही एसी बना देगा। महज कुछ रुपए के बदलाव से आपका कूलर AC जैसी ठंडी ठंडी हवा फेंकेगा औऱ इससे बाहर का मौसम भी गर्म नहीं होगा और ना ही इससे ऐसी कोई गैस निकलेगी जो वातावरण के लिए खतरा पैदा करे।
अपने कूलर को AC में तब्दील करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होगा। महज एक उपाय उसे ठंडी हवा फेंकने के लिए तैयार कर देगा।
क्या चाहिए
आपको चाहिए एक मटका। जी हां मिट्टी का मटका। बाजार जाकर मटका खरीदते वक्त बस ये ध्यान रखना होगा कि ये मटका आपके कूलर की टंकी में फिट हो जाए..ज्यादा बड़ा या ज्यादा छोटा मटका कारगर साबित नहीं होगा।
मटके का विकल्प भी है
अगर आपके आस पास मटका नहीं मिल रहा है तो आप बालकनी में लगे मिट्टी के गमले को भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
कैसे बनाए कूलर को AC
सबसे पहले एक मटका लें। उसके तले में तीन मीडियम आकार के छेद कर लें। आप ये छेद किसी कील की मदद से भी कर सकते हैं और अगर घर में ड्रिल मशीन है तो और बढ़िया। ध्यान रखिए मटके में ध्यान से छेद करें वरना वो पूरा टूट सकता है। अब मटके को अच्छी तरह धोकर कूलर कूलर की टंकी में उस जगह रख दीजिए जहां आपका पानी का पंप रखा है। तीनो छेद नीचे की तरफ होना चाहिए और पंप को उठाकर मटके के अंदर सावधानी से डाल दीजिए। अब टंकी में पानी भर लीजिए। ध्यान रखिए पानी को डायरेक्ट मटके में मत डालिए। पानी भरने के बाद पंप समेत कूलर चला दीजिए। चंद मिनटों में टंकी पानी जो मटके में आएगा वो हवा के चलते ठंडा होगा और उसी ठंडे पानी को पंप खींचकर कूलर में चारो तरफ फैंकेगा जिससे ठंडी हवा आएगी।
कूलर चलाने के दस से पंद्रह मिनट के अंदर इससे AC जैसी ठंडी हवा आने लगेगी। घर में ऐसी न होने की सूरत में या आप पर्यावरण को लेकर चिंतित हैं तो ये इंडियन जुगाड़ आपकी परेशानी को हल कर देगा।